बिहार मे कोरोना संक्रमण के मामले मे गिरावट दर्ज की गई है. जँहा पहले रोजाना 2-3 हज़ार के बीच पॉजिटिव मिल रहे थे. वही अब 15 सौ के आस पास पॉजिटिव मिल रहे. आज जो स्वास्थ्य विभाग की और से अपडेट जारी की गई है. उसमे मात्र 1147 पॉजिटिव मरीज मिले है. जबकि 92156 कोरोना जॉंच हुए है. 1147 नये मरीजों के मिलने से संकर्मितो का आंकड़ा बढ़कर 165371 हो गया. वही पिछले 24 घंटे के भीतर मात्र 04 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 859 हो गई है. वही राहत की बात ये है कि महज 24 घंटे के भीतर 1678 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. जिससे स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 151400 हो गई. वही एक्टिव मामलो की संख्या अभी 13111 है !