मुजफ्फरपुर, बिहार मे बढ़ते कोरोना संक्रमण और मरीजों के इलाज मे हो रही परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ी घोसणा की है. जिसके अनुसार पटना स्तिथ इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) अस्पताल मे कोरोना मरीजों का इलाज मुफ्त मे किया जायेगा. मरीजों की दवाओं और उनके इलाज पर होने वाले सभी खर्चों को राज्य सरकार वहन करेगी.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के सभी जिलों में मौजूद अस्पतालों में उपलब्ध वेंटिलेटरों को सही करने और क्रियाशील रखने का भी निर्देश दिया है। इस काम को निजी क्षेत्र और सरकारी प्रयासों की संयुक्त भागीदारी के साथ किया जाएगा। ज्ञात हो की बिहार मे रोजाना 10 हज़ार से ऊपर कोरोना मरीज मिल रहे है!