12 दफे वैक्सीन की डोज लेने वाले 84 वर्षीय ब्रह्मदेव मंडल ने अब कोरोना की बूस्टर डोज की डिमांड की हैं. ब्रह्मदेव मंडल ने कहा है कि वह कोरोना वैक्सीन के फायदे जानने के लिए बूस्टर डोज भी लेंगे. 12 डोज लेकर मुकदमे का सामना कर रहे ब्रह्मदेव मंडल ने कहा कि अगर यह फायदेमंद है तो “मैं 12 नहीं बल्कि 24 बार टीका लगवाऊंगा”. उन्होंने कहा कि पहले टीका लगवाने के बाद उन्हें कई बीमारियों से राहत मिली है. कोरोना की वैक्सीन की खुराक लेने के बाद ही उनकी पीठ दर्द समेत कई बीमारियां ठीक हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने बार-बार टीका लगवाया.
ब्रह्मदेव मंडल उस वक्त चर्चा में आए थे, जब उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन की 12 डोज लगवाई है. इसके बारे में उन्होंने बताया था कि कोरोना का पहला टीका उन्होंने पुरैनी पीएचसी में लिया था. यहां टीकाकरण में लगे लोग प्रक्रियाओं का ठीक से पालन नहीं कर रहे थे. उन्होने कहा था मेरा केवल दोष यह था कि मैंने उनसे हर बार झूठ बोला कि मैंने पहले टीका नहीं लिया है.
स्वास्थ्य विभाग पर उठने लगा था सवाल
उनके 12 बार टीका लेने के दावे के बाद स्वास्थ्य विभाग पर सवाल उठने लगा था. कहा जा रहा था जब टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन में आधार नंबर का इस्तेमाल हो रहा है तो बिना ब्रह्मदेव मंडल ने आखिर 12 बार टीका कैसे लगवाया. इसके बाद मंडल के खिलाफ मधेपुरा में चिकित्सा पदाधिकारी डा.विनय कृष्ण प्रसाद ने एफआईआर दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ब्रह्मदेव मंडल को गिरफ्तार करने पहुंची थी. इसके बाद मंडल और उनके परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि पुलिस उनके घर के दरबाजे को तोड़कर घुस गई और परिवार के सदस्यं के साथ बदतमीज की. उनकी प्तनी ने तब कहा था पुलिस उनके साथ ऐसे व्यवहार कर रही है जैसे वह दुर्दांत अपराधी हो.
आत्महत्या करने की दी थी धमकी
इसके बाद ब्रह्मदेव मंडल ने वीडियो जारी कर कानूनी कार्रवाई होने पर आत्महत्या करने की धमकी दी थी और कहा था कि वो इसकी शिकायत प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी से करेंगे. इस दौरान ब्रह्मदेव मंडल भागे-भाग फिर रहे थे. तब मधेपुरा के एसपी ने उनसे अपील की थी वो थाने आएं पुलिस उनके साथ सहानुभूति पूर्वक पूछताछ करेगी. तब जाकर वह हाजिर हुए थे. जिसके बाद उन्हें थाने से ही बेल मिल गई थी.
Source : Tv9 bharatvarsh