जहानाबाद: देश के अन्य राज्यों के साथ ही बिहार में भी अब कोरोना के दूसरे लहर ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. बुधवार को प्रदेश के जहानाबाद जिले में एक ही परिवार के सात लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. दरअसल, परिवार का एक सदस्य बीते दिनों किसी कारणवश पटना गया था.
पटना से आने के बाद उसे संक्रमित होने की आशंका हुई, जिसके बाद उसने सदर अस्पताल में जांच कराई. जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आयी.
इसके बाद जब परिवार के अन्य लोगों की भी जांच की गई तो सात सदस्य संक्रमित पाए गए. ऐसे में सभी को आइसोलेट कर दिया गया है.
क्या कहते हैं सिविल सर्जन?
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ.अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि संक्रमित परिवार नगर परिषद क्षेत्र के थाना रोड का रहने वाले हैं. पूरे संक्रमित परिवार को होम आइसोलेशन में रखा गया है. इसे लेकर सभी प्रकार की आवश्यक सतर्कता भी बरती जा रही है. वहीं, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 18 हो गई है. फिलहाल सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में बीते 24 घण्टे में कोरोना के 170 नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में राज्य में कुल ऐक्टिव मरीज़ों की संख्या 726 हो गयी हैं. गौरतलब है कि बिहार सरकार कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर को लेकर काफी सतर्क है. होली में दूसरे राज्यों से बिहार आने वाले लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही है. वहीं, सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से होली पर किसी की समुहिक कार्यक्रम पर रोक लगाया गया है.
Source : abp news
Your fitness tips are always on point. The workout routine you shared has become a staple in my weekly schedule. Find more health and fitness tips at [Asian Drama](https://asiandrama.live/?utm_source=google&utm_medium=search&utm_campaign=promotion).