बिहार में कोविड-19 वैक्सीन की कमी के बीच गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने 121 टीका एक्सप्रेस वैन की शुरुआत की, जिसका मकसद शहरी इलाकों के गली-मोहल्लों में घूम-घूम कर लोगों को टीका लगाना है. इन सभी टीका एक्सप्रेस वैन को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
प्रत्येक टीका एक्सप्रेस वैन में 2 नर्स समेत 3 स्वास्थ्य कर्मी मौजूद होंगे, जो शहरी इलाकों में घूम-घूम कर लोगों को कोविड-19 का टीका देंगे और साथ ही टीकाकरण अभियान को लेकर जन जागरण भी करेंगे. इस मौके पर आजतक से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इशारों ही इशारों में बिहार में वैक्सीन की कमी की बात कुबूल की और कहा कि राज्य सरकार को जैसे-जैसे वैक्सीन उपलब्ध कराया जा रहा है वैसे-वैसे लोगों को टीका लगाया जा रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि जैसे-जैसे वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ती जा रही है, हम लोगों को देते जा रहे हैं. अभी हमें वैक्सीन फिर से मिली है और हम लोगों का टीकाकरण कर रहे हैं. हम लोगों ने इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर लिया है जैसे-जैसे वैक्सीन मिलता जाएगा हम लोगों का टीकाकरण तेजी से करते जाएंगे.
बता दें कि बिहार के ग्रामीण इलाकों में पहले से 718 टीका एक्सप्रेस वैन घूम रही हैं और लोगों को टीका देने के साथ-साथ जन जागरूकता भी फैलाया जा रहा है. गुरुवार को शहरी इलाकों के लिए भी ऐसे ही 121 टीका एक्सप्रेस वैन की शुरुआत की गई है.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि आज 121 टीका एक्सप्रेस रवाना किया गया है और हर गली मोहल्ले में जाएगा. इसके जरिए लोगों को टीका भी दिया जाएगा और जन जागरूकता फैलाई जाएगी. 718 गाड़ियां ग्रामीण इलाकों में पहले से ही घूम रही है. शहरी और ग्रामीण इलाके को कुल मिलाकर 839 गाड़ियां पूरे बिहार में घूम रही हैं.
वहीं दूसरी तरफ, पटना एम्स में बच्चों के ऊपर को-वैक्सीन के ट्रायल की शुरुआत का भी मंगल पांडे ने स्वागत किया. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि पटना एम्स में बच्चों के ऊपर को-वैक्सीन का ट्रायल शुरू हुआ है यह काफी महत्वपूर्ण कदम है. हमारे लिए खुशी की बात यह है कि जब देश में टीके का ट्रायल शुरू हुआ था तो उस समय भी पटना में उसका ट्रायल शुरू हुआ था.
इनपुट : आज तक