मुजफ्फरपुर, बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 174 नए मामले सामने आए हैं. वही 243 लोगों को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. 98.36% राज्य में रिकवरी दर है. हालांकि अभी भी 1346 एक्टिव मामले है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कोरोना संबंधित एक समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद बिहार सरकार द्वारा एक आदेश जारी किया गया. जिसमे कहा गया की “14 फरवरी से, अगले आदेश तक सभी प्रकार के COVID प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे।”
Bihar CM Nitish Kumar lifts all #COVID19 restrictions in the state
— ANI (@ANI) February 12, 2022
"From February 14 all kind of covid19 restrictions will be lifted till the further orders," the statement reads
(file pic) pic.twitter.com/s6WdOIu2BJ