बिहार मे कोरोना का कहर जारी है. रोजाना सैंकड़ो की संख्या मे मरीज मिल रहे है. शनिवार को तो बिहार मे रिकॉर्ड तोड़ मरीज मिले. एक दिन मे सर्वाधिक 301 नये संक्रमण के मामले सामने आये. बिहार में अब तक 198385 सैंपल की जांच हो चुकी है इसके साथ ही बिहार में कोरोना महामारी की संख्या 8979 पहुंच गई है. वही कोरोना संक्रमित से मौत की संख्या अब तक 60 पहुंच गई है. राहत की बात ये है की कोरोना संक्रमित के रिकवरी रेट भी 78% चल रही है. अभी तक राज्य मे 6930 व्यक्ति ने कोरोना को मात दी है. अभी भी बिहार मे एक्टिव मामले की संख्या 1871 है.
मुजफ्फरपुर मे कोरोना के शनिवार को सात नये मामले सामने आये है. जिसमे 5 मोतीपुर तो 2 मुसहरी के है. पिछले 24 घंटे मे 13 मरीज स्वस्थ भी हुए. जिन्हे फूल देकर घर भेजा गया. जिले मे स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 188 हो गयी है.
Your quest begins—are you ready for the challenge? Lucky Cola