बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है रोजाना सैकड़ों की तादात में मरीज मिल रहे हैं स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में अब तक कोरोना के कुल 01लाख 63 हजार 476 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। जिसमे 7893 मरीज पॉजिटिव पाए गए है.
बिहार मे सोमवार को 28 जिलों में 228 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई और पटना निवासी 51 वर्षीय पुरुष का इलाज के दौरान मौत हो गई।
आज मिले मरीजों मे औरंगाबाद से – 01, बाँका से- 01, भागलपुर से- 06, भोजपुर से- 02, बक्सर से- 04, दरभंगा से – 17, गोपालगंज से – 07, जमुई से- 02, जहानाबाद से – 01, कटिहार से – 04, किशनगंज से – 11, लखीसराय से – 02, मधेपुरा से – 04, मधुबनी से – 27, मुजफ्फरपुर से- 01, नालन्दा से – 10, पटना से – 36, सहरसा से – 18, समस्तीपुर से – 18, सारण से – 02, शेखपुरा से – 01, सीवान से 27 , सुपौल से – 05, वैशाली से – 07, बेगूसराय से – 01, कैमूर से – 01, मुंगेर से – 08, और पूर्णिया से – 04 नए संक्रमितों की पहचान हुई। इस प्रकार, अबतक 28 जिलों में 238 संक्रमित मिले।
राहत की बात ये है पिछले 24 घंटे में 136 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। इसके साथ ही स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 5767 हो गयी। जबकि बिहार में कोरोना के अभी 1988 एक्टिव मरीज हैं। 03 मई के बाद आने वाले 5010 प्रवासियों को अबतक कोरोना संक्रमित पाया गया है।
Comments are closed.