बिहार मे कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है. हर रोज हज़ारो की ताताद मे नये पॉजिटिव मरीज मिल रहे है. स्वास्थ्य विभाग की और से जारी अपडेट मे 2078 नये मरीजों के मिलने की पुस्टि की गई है. जिससे संकर्मितो का आंकड़ा बढ़कर 135013 हो गया. पिछले 24 घंटे के भीतर 09 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 688 हो गई है. ख़ुशी की बात ये है कि महज 24 घंटे के भीतर 2231 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. जिससे स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 117305 हो गई. वही एक्टिव मामलो की संख्या अभी 17019 है !