बिहार मे कोरोना का कहर लगातार जारी है. स्वास्थ्य विभाग की और से जारी अपडेट मे 2502 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुस्टि हुई है जिससे बिहार मे कोरोना संकर्मित का आंकड़ा बढ़कर 54508 हो गया. कोरोना जाँच की संख्या भी पहले से बढ़ी है पिछले 24 घंटे मे बिहार मे 28624 जांच हुए है वही अभी तक कुल जांचो की संख्या 576796 है.
राज्य मे पिछले 24 घंटे मे कोरोना से 14 लोगो की मृत्यु हो गयी जिससे मरने वालो का आंकड़ा भी बढ़कर 312 हो गया. राहत वाली बात ये है की पिछले 24 घंटे मे 1823 व्यक्ति स्वस्थ भी हुए है जोकि 65.08% है. अब तक कुल 35473 व्यक्ति स्वस्थ हुए है. एक्टिव मामलो की संख्या अभी भी 18722 है. अतः आप सतर्क रहे और साबुन से हाथो को बार बार साफ करते रहे !
Unlock new heroes and lead your team to victory! Lucky Cola