मुजफ्फरपुर, जिले में कोरोना संक्रमण अपने पूरे पीक पर पहुंच गया है. रोजाना मरीजों की टाटाद में जबरदस्त बढ़ोतरी हो रही है. जिला प्रशासन अपनी हर संभव प्रयास कर रही है. हर चौक-चौराहे पर मास्क चेकिंग अभियान चल रहा है. जो लोग बिना मास्क के निकल रहे है उनसे 50₹ का जुर्माना वसूला जा रहा है.
रविवार को अपर नगर आयुक्त विवेक कुमार मोतिझील में दुकानों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने निकले थे. इसी क्रम में जब वे रमा मार्केट पहुंचे तो कुछ दुकानों में प्रोटोकॉल का उल्लंघन दिखने पर उन्होंने चालान काटा. जिसके बाद मोबाइल दुकानदार उनसे उलझ पड़े. और नगर आयुक्त को बंधक बना लिया. वे डीएम या अन्य वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। दुकानदारों का कहना था की वे जबरदस्ती दुकानों में हज़ार रूपये का चालान काट रहे थे वही दुकानदारों से धक्का-मुक्की भी कर रहे थे.
सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस व एसडीओ पूर्वी रमा मार्केट पहुंच विवाद को शांत किया। घटना को लेकर अपर नगर आयुक्त ने नगर थाने में दो दुकानदार विक्की खान, असर अली और राजद नेता वसीम अहमद उर्फ मुन्ना के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत एफआईआर कराई है। आवेदन में अपर नगर आयुक्त ने बताया है कि डीएम के निर्देश पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए टीम शहर में जांच अभियान चला रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि मोतीझील में कई दुकानदार कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे हैं। इसकी जांच को लेकर वह और काजी मोहम्मदपुर थाने के दारोगा संजीव कुमार दूबे पहुंचे थे।
रमा मार्केट के दुकानदारों ने पुलिस को सीसीटीवी का एक फुटेज सौंपा है जिसमे अपर नगर आयुक्त एक दुकानदार का कॉलर पकड़ कर उसे धक्का देते दिख रहे है. ये वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है. जिसपर नगर आयुक्त का कहना है की ये आधी तस्वीर है पूरा वीडियो देखने पर ही मामला समझ आयेगा!