देशभर में कोरोना महामारी के चलते कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं और कुछ ओटीटी पर रिलीज हुईं. इस दौरान फिल्मों के मेकर्स को और पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक को भारी नुकसान उठाना पड़ा. कोरोना से पहले 2020 में अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हाजी’ रिलीज हो पाई थी. फिल्म ने अच्छा खासा बिजनेस किया था. इसके अगले 2 महीने बाद जो ग्रहण लगा उससे अब तक निजात नहीं मिला है. हालांकि, पहले से काफी कुछ बदल जरूर गया है और फिल्में फिर से रिलीज होने को तैयार हैं. ट्रेड एनालिस्ट अंदाजा लगा रहे हैं कि पिछले 2 सालों से बेहतर इस साल रिलीज होने वाली फिल्म कारोबार करेंगी. क्योंकि सिनेमाघरों को भी पूरी क्षमता के साथ ओपन कर दिया गया है.

यूं तो हिंदी में साउथ इंडियन सिनेमा की कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं, लेकिन यहां हम जिक्र सिर्फ हिंदी मूल की फिल्मों (Upcoming Bollywood movies 2022) का करेंगे, बड़े स्टार्स के साथ बड़े पैमाने पर बनी ये फिल्में फिर एक बार बॉलीवुड की धाग कायम कर सकते हैं.

बच्चन पांडे (Bachchan Pandey)

अक्षय कुमार अपने करियर के टॉप फॉर्म में हैं, शायद ही उनकी कोई फिल्म फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर मात खाए, ‘बच्चन पांडेय’ (Bachchan Pandey) से भी ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) की तरह ही उम्मीदें रहेंगी.

रिलीज डेट- 18 मार्च 2022

निर्देशन- फरहाद समजी

निर्माता- साजिद नाडियाडवाला

स्टार कास्ट- अक्षय कुमार, कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिस, अरशद वारसी

जर्सी (Jersey)

फिल्म ‘जर्सी’ (Jersey) से उम्मीदें करने की वजह है इसका सॉलिड सब्जेक्ट, देश में सबसे ज्यादा कोई खेल लोकप्रिय है तो वो है क्रिकेट, इस खेल पर आधारित फिल्में अगर कहानी भी सही बुन लें तो दर्शक बड़ी संख्या में थिएटर पहुंचते हैं.

रिलीज डेट- 14 अप्रैल 2022

निर्देशन- गौतम तिन्ननुरी

निर्माता- अल्लू अरविन्द

स्टार कास्ट- शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर

पृथ्वीराज (Prithviraj)

देश के वीर योद्धा पर बनी यह फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj) बड़े स्केल पर बनी वॉर ड्रामा है, दिग्गज अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt), सोनू सूद (Sonu Sood) जैसे एक्टर्स लीड कलाकार अक्षय कुमार और मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के स्क्रीन साझा कर रहे हैं, सब उम्मीद के मुताबिक रहा तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने वाली है.

रिलीज डेट- 10 जून 2022

निर्देशन- चंद्रप्रकाश द्वीवेदी

निर्माता- आदित्य चोपड़ा

स्टार कास्ट- अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, संजय दत्त, सोनू सूद

हीरोपंती 2 (Heropanti 2)

ऐक्शन स्टार के तौर पर बॉलीवुड के गलियारों में धूम मचा चुके जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के बेटे टाइगर (Tiger Shroff) इस साल दो फिल्में लेकर आ रहे हैं पहली फिल्म उनकी डेब्यू फिल्म का सीक्वल है.

रिलीज डेट- 29 अप्रैल 2022

निर्देशन- अहमद खान

निर्माता- साजिद नाडियाडवाला

स्टार कास्ट- टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया

शमशेरा (Shamshera)

फिल्म ‘संजू’ (Sanju) के बाद से रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के ऊपर एक तरह का दबाव है, शायद यही वजह है कि वह फिल्मों को भरपूर समय देकर सिनेमाघरों में उतार रहे रहे हैं, ‘शमशेरा’ (Shamshera) बड़ी फिल्मों में से एक है जो इस साल रिलीज होनी है.

रिलीज डेट- 22 जुलाई 2022

निर्देशन- कारन मल्होत्रा

निर्माता- आदित्य चोपड़ा

स्टार कास्ट- रणबीर कपूर, वाणी कपूर, संजय दत्त

लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)

2018 में जब फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ (Thugs of Hindustan) रिलीज हुई थी तो पहले दिन जगह जगह हाउसफुल का बोर्ड लगा दिखा लेकिन कंटेंट में दम नहीं था तो आमिर खान (Amir khan) और अमिताभ (Amitabh Bachchan) की जोड़ी भी इसे बचा नहीं पाई थी, आमिर वापसी करने में माहिर हैं, यही वजह है कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ (laal Singh chaddha) से बड़ी उम्मीदें हैं.

रिलीज डेट- 11 अगस्त 2022

निर्देशन- अद्वैत चंदन

निर्माता- आमिर खान

स्टार कास्ट- आमिर खान, करीना कपूर खान

ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)

इसमें कोई शक नहीं कि रणबीर (Ranbir kapoor) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) उम्मीदों के मामले में सबसे बड़ी हिंदी फिल्मों में से एक है, हॉलीवुड का प्रभाव इसके टीजर में साफ देखने को मिला था.

रिलीज डेट- 9 सितम्बर 2022

निर्देशन- अयान मुखर्जी

निर्माता- करन जौहर

स्टार कास्ट- रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्च्चन, नागार्जुन

योद्धा (Yodha)

‘शेरशाह’ (SherShah) की सफलता के बाद सिद्धार्थ पर फिल्ममेकर्स काफी भरोसा करने लगे हैं, इस प्रोजेक्ट को फ्रैंचाइजी में तब्दील करने की ठानी गई है तो जाहिर है कहानी में दम होगा.

रिलीज डेट- 11 नवंबर 2022

निर्देशन- सागर अम्ब्रे, प्रकाश ओझा

निर्माता- करन जौहर, अपूर्व मेहता, शशांक खेतान

स्टार कास्ट- सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना, दिशा पटानी

भेड़िया (Bhediya)

वरुण धवन (Varun Dhawan) की वापसी भी अब बड़े पर्दे पर जोरों शोरों से होने वाली है, इसका टीजर मेकर्स द्वारा जारी किया जा चुका है जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे हॉलीवुड फिल्मों का रूप दिया जाना तय है.

रिलीज डेट- 25 नवंबर 2022

निर्देशन- अमर कौशिक

निर्माता- दिनेश विजान

स्टार कास्ट- वरुण धवन, कृति सेनन

गणपथ (Ganapath)

‘बागी 3’ बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी, ऐसे में टाइगर को शानदार वापसी का इंतजार है, उम्मीद है ‘हीरोपंती 2’ या ‘गणपथ’ में से एक फिल्म बॉक्स ऑफिस कब्जा कर सकती है.

रिलीज डेट- 24 दिसंबर2022

निर्देशन- विकास बहल

निर्माता- वाशु भगनानी, जैकी भगनानी

स्टार कास्ट- टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन

Source : News18

48 thoughts on “2022 मे बॉलीवुड की ये 10 फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी तहलका”
  1. Hi, just required you to know I he added your site to my Google bookmarks due to your layout. But seriously, I believe your internet site has 1 in the freshest theme I??ve came across.

  2. Hi, just required you to know I he added your site to my Google bookmarks due to your layout. But seriously, I believe your internet site has 1 in the freshest theme I??ve came across.国产线播放免费人成视频播放

  3. Hi, just required you to know I he added your site to my Google bookmarks due to your layout. But seriously, I believe your internet site has 1 in the freshest theme I??ve came across.Seo Paketi Skype: [email protected] -_- live:by_umut

  4. Hi, just required you to know I he added your site to my Google bookmarks due to your layout. But seriously, I believe your internet site has 1 in the freshest theme I??ve came across.Seo Paketi Skype: [email protected] -_- live:by_umut

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *