छपरा: बिहार के छपरा में प्रेम की एक ऐसी कहानी सामने आई है जिसे जानकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. यहां प्रेमिका को पाने के लिए एक प्रेमी कुएं में कूद गया. प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमी रात को उसके घर पहुंचा था. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई कर दी. प्रेमी ग्रामीणों से बचकर भागा. शादी की जिद पर अड़ गया और सीधे कुएं में छलांग लगा दी. प्रेमी ने कहा कि अगर तीन मिनट के अंदर उसकी शादी नहीं कराई तो वह कुएं में अपनी जान दे देगा. फिर क्या था ग्रामीण डर गए और तीन मिनट में ही उसकी बात मानकर प्रेमिका से शादी करा दी. मामला मोतीराजपुर का है.
क्या है पूरा मामला
बताया जाता है कि गरखा थाना क्षेत्र के मोतीराजपुर के युवक ने प्रेमिका से मिलने के लिए देर रात गांव में पहुंच गया. गांव में पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने प्रेमी को पकड़कर जमकर उसकी पिटाई कर दी. इसी दौरान प्रेमी ने प्रेमिका से विवाह करने की बात कही जिसका स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया. तो फिर वह कुएं में कूद गया. किसी तरह समझा-बुझाकर प्रेमी को बाहर निकाला गया जिसके बाद प्रेमी ने यह शर्त रखी थी कि कुएं से बाहर तभी आऊंगा जब प्रेमिका से मेरी शादी कराई जाएगी. बाद में दोनों की शादी करवा दी गई. इस शादी में प्रेमी के परिजन शामिल नहीं हुए.
इश्क के गजब फ़साने! वीडियो छपरा से है. यहां एक आशिक प्रेमिका से शादी करने के लिए कुएं में कूद गया. ग्रामीणों के सामने तीन मिनट में प्रेमिका से शादी कराने की शर्त रखी. ग्रामीणों की हुई हालत खराब.बाहर निकाला और करवा दी शादी.वीडियो-आशुतोष नाथ. Edited By-@Sinhamegha8 pic.twitter.com/5kRJnJh8az
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) December 12, 2022
चार साल का प्रेम संबंध तीन मिनट की शर्त पर पूरा
स्थानीय लोगों ने प्रेमी का नाम मुन्ना राज बताया है जो नगर थाना क्षेत्र के बिचला तेलपा का रहने वाला है. लड़की का नाम सोनी कुमारी है जिसका घर मोतीराजपुर में है. दोनों के बीच चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि परिजन शादी के लिए तैयार नहीं हो रहे थे जिसके बाद लड़का खुद ही लड़की के पास पहुंचकर कुएं में कूद गया. इसके बाद स्थानीय लोग और परिजनों ने दोनों की शादी करा दी.
Source : abp news
buy isotretinoin 20mg – order accutane 20mg online generic linezolid 600mg
order amoxil generic – valsartan 80mg uk combivent ca