मुजफ्फरपुर, मंगलवार को टोक्यो पैरालिम्पिक्स गेम्स  2020 में भारतीय पैरालिम्पिक्‍स दल का प्रतिनि‍धित्‍व कर रहे ‘डॉ० शिवाजी कुमार’ का बिहार वापसी पर पैरा खिलाडि़यों, खेल संघों एवं खेल प्रशिक्षकों ने द्वारा भव्‍य स्‍वागत किया गया. रानी लक्ष्मीबाई महिला विकास संस्था, बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डीजेबिलिटी, अरुणादित्य ट्रस्ट एवं पैरालिम्पिक कमिटी ऑफ बिहार द्वारा ये स्वागत समारोह आयोजित किया गया था. दोपहर 11:00 बजे सफल विशेष विद्यालय, माधोपुर सुस्ता, रामदयालू  के सभागार में फूल माला एवं अंग वस्त्र भेट कर पैरा गेम्स एसोसिएशन ऑफ मुजफ्फरपुर के सचिव- सह- स्पेशल ओलंपिक बिहार के खेल निदेशक कुमार आदित्य, प्रोग्राम मैनेजर लालू तुरहा, अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक उषा मनाकी, जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष कुन्‍दन कुमार, पेफी बिहार के सोनू बाबु, पैरा गेम्स एसोसिएशन ऑफ मुजफ्फरपुर के कुमार गौरव, मुन्ना कुमार शर्मा, अरुणादित्य ट्रस्ट के हंस कुमार, गुलेल संघ के कृष्णा ठाकुर , जिला कुश्ती संघ के दिलमोहन झा, बिहार पैरा योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव अभिजीत कुमार, व्हीलचेयर बास्केटबॉल के टीम प्रबंधक -सह- पंजाब नैशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक संजीव कुमार, गणेश प्रसाद सिंह प्रभारी प्राचार्य- शांति निकेतन सीनियर सेकंडरी स्कूल, मुजफ्फरपुर जिला पी. डब्ल्यू. डी. संघ के अध्यक्ष सुमित कुमार एवं सचिव अभय कुमार, अनुमंडल पश्चिमी पी.डब्ल्यू.डी. संघ के अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ झा एवं सचिव उज्जवल कुमार, विभिन्न प्रमंडल के मीडिया प्रभारी सचिन कुमार , मो. इम्तियाज, सुदामा राय, राहुल कुमार,अंजन कुमारी, मेनका देवी, राम सागर राय, गौतम कुमार, गौरी दास, जितेंद्र कुमार, राजा बाबु सिंह दिव्यांग बिहार के पचास से अधिक पैरा खिलाडि़यों एवं खेल प्रशिक्षकों द्वारा भव्‍य स्वागत किया गया।

डॉ० शिवाजी कुमार ने बताया कि भातीय पैरालिम्पिक दल में ऑफिशियल के रूप में प्रतिनिधित्‍व कर गर्व है कि टोक्यो 2020 पैरालिम्पिक्स भारत एवं बिहार के लिए ऐतिहासिक क्षण एवं गौरवपूर्ण रहा। भारतीय दल के पैरा खिलाडि़यों ने कुल 19 पदक जीता जो कि ऐतिहासिक है. हम उनके जज्बे एवं हैासले का सलाम करते हैं जो अपने देश एवं राज्‍य के नाम को विश्‍व पटल पर रौशन किया है। उन्‍होंने बताया कि हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है, कि बिहार के दो खिलाडी प्रमोद भगत एवं शरद कुमार ने पदक जीता। प्रमोद भगत एस.एल.-3 केटेगरी के पारा बैडमिंटन में – स्‍वर्ण पदक एवं शरद कुमार ने टी 63 केटेगरी के हाई जम्प प्रतिस्‍पर्धा मे कांस्‍य पदक जीतकर देश एवं बिहार के नाम को गौरावान्वित किया है। इस अवसर पर शरद की माता जी कुमकुम कुमारी, मामा शत्रुघ्न कुमार, कृष्ण कुमार राय एवं बहन श्वेता कुमारी भी उपस्थित रहे और इस अवसर पर उषा मनाकी ने पुष्पगुच्छ से इन्हें भी सम्मानित कीया I शरद के मामा शत्रुघ्न कुमार जी ने सरकार की ओर ध्‍यान आकृष्‍ट करते हुए कहा कि हमारे बिहार के पैरा खिलाडि़यों को बेहतर खेल प्रशिक्षण कि सुविधा मुहैया कराया जाए तो बिहार के दिव्‍यांग खिला‍ड़ी अगले ओलम्पिक्‍स में और ज्‍यादा प्रतिनिधित्‍व कर मेडल ला सकते हैं। स्वागत समारोह में मौजूद सभी दिव्यांग ने कहा कि हर राज्य की सरकार अपने राज्य के खिलाड़ियों को सम्मानित कर रही है, इस उपलक्ष्य में बिहार सरकार भी शरद और प्रमोद को सम्मानित करने की कृपा करें I इससे पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत व मंच संचालन कुमार आदित्य ने और धन्यवाद ज्ञापन सफल विद्यालय की संस्थापिका  उषा मनाकी ने कीया I


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *