पटना. भ्रष्टाचार के खिलाफ बिहार में आर्थिक अपराध इकाई की कार्रवाई लगातार जारी है. रविवार को इस कड़ी में एक और बड़ी कार्रवाई की गई है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम भ्रष्टाचार के बल पर अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर फिरोज आलम के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है. आय से अधिक संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम यह छापेमारी पटना से लेकर दिल्ली तक कर रही है.
आर्थिक अपराध इकाई की टीम बिहार भवन, बिहार निवास और बिहार सदन नई दिल्ली के प्रभार वाले कार्यपालक अभियंता फिरोज आलम के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. फिरोज आलम पर आय से अधिक 91.8 प्रतिशत संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया गया है. न्यायालय से सर्च वारंट मिलने के बाद आर्थिक अपराध इकाई की टीम रविवार को उनके ठिकानों पर छापेमारी में जुटी हुई है. जांच टीम नई दिल्ली में सुखदेव विहार स्थित मकान के अलावा नई दिल्ली के जौहरी फॉर्म आवासीय मकान, फिरोज आलम के नई दिल्ली स्थित बिहार निवास कार्यालय, बिहार सदन द्वारिका स्थित कार्यालय और अभियुक्त फिरोज आलम के भाई जहीरूद्दीन आलम के राजधानी पटना के डेनियल मेंशन पासपोर्ट ऑफिस के पूर्व समनपुरा में छापेमारी कर रही है.
आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान ने बताया कि फिलहाल डीएसपी और स्तर के नेतृत्व में छापेमारी चल रही है. छापेमारी के बाद क्या कुछ निकल कर सामने आता है है इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.
Source : News18
Advertisment