मुजफ्फरपुर, इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है. जँहा सिविल कोर्ट मे बम ब्लास्ट होने से एक पुलिस कर्मी घायल हो गया. धमाके में घायल पुलिस कर्मी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जँहा उसका इलाज चल रहा है.
पेशी के लिए कोर्ट लें जा रहे थे बम
जानकारी के अनुसार पटना के एक हॉस्टल से कुछ दिन पहले बम जब्त किया गया था. बरामद बम को मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश किया जा रहा था. पेशी के दौरान ही बम ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट के दौरान वहां मौजूद मामले की जांच में जुटे पुलिस अधिकारी घायल हो गए. बताया जा रहा है कि कदमकुआं थाना की पुलिस जब्त किए गए बम को लेकर कोर्ट पहुंची थी.
बम की तीव्रता थी कम
बताया जा रहा है की ब्लास्ट होने वाले बम की तीव्रता काफी कम थी जिसकी वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. लेकिन बम ब्लास्ट होने से कुछ देर के लिए कोर्ट परिसर मे अफरातफरी मच गई. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
Advertisment

