पटना, आने वाले दिनों में आपको बिजली बिल, टेलीफाेन बिल, होल्डिंग टैक्स आदि जमा करने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. डाक विभाग इसके लिए नयी सुविधा की शुरुआत करने जा रहा है. इसके अनुसार पोस्टमैन अब पत्र बांटने के अलावा घरों में जाकर होल्डिंग टैक्स, बिजली व टेलीफोन बिल भी जमा करवाने का काम करेंगे.

जानकारी के अनुसार विभाग की ओर से इस पर काम चल रहा है. हालांकि इसके एवज में पोस्टमैन को घर आने का चार्ज देना होगा. इसके लिए 10 रुपये से लेकर 25 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे. अधिकारियों ने बताया कि स्कीम का लाभ उठाने के लिए एरिया के पोस्टमैन को मोबाइल फोन पर सूचना देनी होगी.

मोबाइल नंबर पर सूचना देने के बाद पोस्ट मैन ग्राहक घर आकर संबंधित स्कीम की सुविधा मुहैया करायेगा. इस स्कीम के शुरू होने के बाद उपभोक्ता कहीं से भी अन्य जगह के भी बिल आदि जमा करवा सकेंगे. ज्ञात हो कि बिजली, टेलीफोन बिल, होल्डिंग टैक्स आदि प्रधान डाकघर और मुख्य डाकघर में जमा किये जाने का प्रावधान है, लेकिन स्कीम सफल नहीं होने के कारण नयी स्कीम को लाया जा रहा है.

इनपुट : प्रभात खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *