बिहार के जमुई की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इसमें एक महिला अपने हाथ में तमंचा और जिंदा कारतूस पकड़े हुए दिख रही है. अब इस महिला को जमुई की ‘लेडी डॉन’ कहा जा रहा है.
वायरल तस्वीर जमुई पुलिस के पास भी पहुंची है. पुलिस का कहना है कि महिला की पहचान कर ली गई है और अब उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. मामले में हैरानी की बात यह है कि इस महिला को जिस व्यक्ति के रिश्तेदार की पत्नी होना बताया जा रहा है, उस व्यक्ति ने महिला को पहचानने से साफ इंकार कर दिया है.
बिहार में चल रहे हैं निकाय चुनाव
दरसअल, बिहार में इस समय निकाय चुनाव चल रहे हैं. 8 दिसंबर 2022 को जमुई में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. उसी दिन सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई. इसके बाद से ही पुलिस हरकत में आ गई है.
तस्वीर में मौजूद महिला अपने हाथ में तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी पकड़े हुए दिख रही है. तस्वीर तेजी से पूरे क्षेत्र में वायरल हुई. धीरे-धीरे महिला को जमुई की लेडी डॉन बताकर उसकी तस्वीर तेजी से शेयर होने लगी.
रिश्तेदार ने महिला को पहचानने से किया इनकार
यह भी दावा किया गया कि तस्वीर में दिखाई दे रही महिला का नाम सिंपी देवी है. वह सदर थाना जमुई के लगमा गांव के पैनपुरवा टोला की रहने वाली है. यह भी कहा गया कि सिंपी देवी के पति का नाम नीतीश रावत है.
उसका पति वार्ड संख्या 15 की पार्षद रह चुकी महिला के पति सूर्य नारायण रावत का रिश्तेदार है. इस मामले में जब सूर्य नारायण से तमंचे वाली लेडी डॉन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने महिला का पहचानने से साफ इंकार कर दिया.
पुलिस ने कही यह बात
वायरल तस्वीर के मामले पर जमुई डीएसपी डॉ. राकेश कुमार का कहना है कि तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ महिला की तस्वीर वायरल हुई है. उसे जमुई की लेडी डॉन बताया जा रहा है. पुलिस को भी उसकी तस्वीर मिली है. महिला की पहचान हो चुकी है और अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इनपुट : आज तक