हाजीपुर के राज फ्रेश डेयरी फैक्ट्री में शनिवार की रात अमोनिया गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से दर्जनों अधिक लोग बेहोश हो गए. आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीएम और एसपी सहित प्रशासन की पूरी टीम पहुंच गई. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर डेढ़ सौ से अधिक मजदूर काम कर रहे थे. अचानक अमोनिया गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद पूरे फैक्ट्री में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं, इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई और सात मजदूर गंभीर रूप से बीमार हो गए.
सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
मामला हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के राज फ्रेश डैड फैक्ट्री का है. मिली जानकारी के अनुसार सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद 12 से अधिक लोग बेहोश होकर जमीन पर गिर गए. सभी की स्थिति बिगड़ने लगी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड की टीम और स्थानीय थाना की पुलिस पहुंच गई. सभी घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, हालात पर नियंत्रण के लिए आसपास के प्रखंडों और राजधानी पटना के प्रशासन को सूचना दी गई.
एसडीआरएफ की टीम ने चलाया अभियान
दमकल की गाड़ियों की मदद से गैस लीकेज को रोका गया, लेकिन गैस की दुर्गंध आस पास के इलाकों में फैल गई है, लोगों को सांस लेने में दिक्कत भी हुई. अभी स्थित नियंत्रण में है. अमोनिया गैस के रिसाव पर काबू पा लिया गया है. इस घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम के नेतृत्व में अभियान चलाकर रिसाव को रोका गया है. वहीं, इस घटना को लेकर मजदूरों का कहना है कि गैस की दुर्गंध के कारण सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. आंख से दिख नहीं रहा था. दम घुट रहा था. अस्पताल जाने के बाद राहत मिली.
Source : abp news
https://youtu.be/eEVpANKnULg