पटना. बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) ईवीएम के अलावा इस बार बैलट बॉक्स से भी कराया जाना है. चुनाव के दौरान इस्तेमाल होने वाले बैलट बॉक्स (Ballot Box) को इस बार नई पहचान दी जाएगी. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सभी जिलों को यह निर्देश जारी किया गया है कि चुनाव के दौरान प्रयोग किए जाने वाले सभी बैलट बॉक्स पर ग्राम पंचायत के नाम के अलावा संबंधित मतदान केंद्र (Polling Booth) का नाम निश्चित तौर पर अंकित किया जाए. साथ ही बैलट बॉक्स पर मतदान की तिथि अंकित करना अनिवार्य होगा. इससे मतदान के बाद ईवीएम के साथ ही बैलट बॉक्स को सुव्यवस्थित ढंग से रखने में आसानी होगी. इससे बैलट बॉक्स के बदले जाने या फिर उसके टूटने की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी.

पीठासीन पदाधिकारी बैलट बॉक्‍स को सुरक्षित तरीके से मतगणना स्थल तक पहुंचा सकेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर पर जारी निर्देश के अनुसार मतदान समाप्ति के बाद बैलट बॉक्स पर क्रमांक भी देना अनिवार्य होगा. एक से अधिक बैलट बॉक्स का उपयोग होने पर सभी बैलट बॉक्स पर क्रमांक अंकित किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा. आयोग के अनुसार दूसरे बैलट बॉक्स पर 1/2 कैसे बैलट बॉक्स पर 1/3 क्रमांक अंकित होना है. राज्य निर्वाचन आयोग मतदान सफलतापूर्वक संपन्न कराने के मकसद से पीठासीन पदाधिकारियों को बैलट बॉक्स को तैयार करने और फिर उन्हें बंद करने और सिलने का तरीका अच्छी तरह मालूम करने का निर्देश दिया है. इसके लिए मतदान के लिए रवाना होने से पहले ही सभी पदाधिकारियों को सही तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा.

पंचायती राज विभाग को पत्र भेजने की पुष्टि
बता दें कि वायरल लेटर ने पंचायत चुनाव की चर्चा को गरम कर दिया है. लेटर के मुताबिक 20 सितंबर को पहले चरण की वोटिंग और 20 अगस्त को पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने की संभावना है. बिहार में पंचायत चुनाव की घोषणा बहुत जल्द होने की पूरी संभावना है. एक वायरल पत्र के मुताबिक 20 अगस्त को पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी. लेटर के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने 3 अगस्त को पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. पत्र में पंचायत ग्राम कचहरी के आम चुनाव हेतु अधिसूचना निर्गत करने के संबंध में उल्लेख है. राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने पंचायती राज विभाग को पत्र भेजने की पुष्टि भी की है.

Source : News18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *