बिहार के समस्तीपुर में पुलिस की टीम पर ग्रामीणों के हमले का मामला (Bihar Attack On Police Team) सामने आया है. शराब की खबर मिलने के बाद पुलिस की टीम रेड मारने के लिए वहां पहुंची थी. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया.वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक युवक भी गंभीर रूप से घायल (Boy Injured) हुआ है. घायल शख्स को पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. यह मामला समस्तीपुर के सदर अनुमंडल के खानापुर थाने के अमसौर गांव की है.

बताया जा रहा है कि पुलिस (Bihar Police) की टीम जब छापा मारने गांव में पहुंची तो गुस्साए ग्रमीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस की चेतावनी के बाद भी ग्रामीण पीछे नहीं हटे. जिसके बाद मजबूरन फायरिंग (Police Firing) करनी पड़ी. पुलिस की गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा और भी भड़क गया. उन्होंने सब इंस्पेक्टर समेत छह पुसिसकर्मियों को बंधक बना लिया.

पुलिस की गोली में एक युवक घायल

घायल युवक की पहचान कुणाल साहनी के रूप में की गई है. गंभीर हालत को देखते हुए उसे दरभंगा रेफर कर दिया गया है. जख्मी युवक कुणाल की पत्नी सीमा का कहना है कि उसका पति दिमागी रूप से बीमार है. गांव में पुलिस की टीम जब छापेमारी के लिए पहुंची तो वह लाठी लेकर उनके पीछे दौड़ने लगा. इस दौरान कुछ और ग्रामीण भी पुलिस का विरोध कर रहे थे.

रेड मारने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों का हमला

खानपुर थाना प्रभारी दिल कुमार भारती ने बताया कि शराब की खबर पर पुलिस रेड मारने गांव में पहुंची थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. पुलिस की गोली लगने से एक युवक घायल हुआ है, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस पर ग्रामीणों के हमले से हड़कंप मचा हुआ है. वहीं जवाबी कार्रवाई में एक युवक घायल होने से स्थानीय लोगों में गुस्सा और भी बढ़ गया है.

Source : Tv9 bharatvarsh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *