पुलिस ने एक बड़ा अच्छा मिशाल किया पेश, एक विधवा औरत की शादी थाने मे ही रजामंदी से करा दी गई. वाक़्या सीतामढ़ी जिले का है. जँहा एक देवर का अफेयर उसकी अपनी ही भाभी से एक साल से चल रहा था. देवर संतोष सहनी के बड़े भाई दिनेश सहनी की मौत एक साल पहले करंट लगने से हुई थी. जिसके बाद उसकी भाभी रंजीता अकेली हो गई थी. उनका एक मासूम बच्चा भी है. इस बीच संतोष सहनी बच्चे का ख्याल रखने के लिए अपनी भाभी के साथ रहने लगा. धीरे धीरे देवर भाभी के बीच प्यार पनपने लगा. लेकिन गांव और समाज के कारण संतोष की भाभी रंजीता शादी की बात नहीं कह पा रही थीं. इधर संतोष ने भी शादी का किया हुआ वादा तोड़कर विवाह रचाने से इंकार करने लगा.
इसकी भनक गांववालों को लगी. जैसे-तैसे ये मामला महिला थाने पहुंचा. महिला थाना की टीम गांव जाकर इस पूरे मामले की जानकारी ली. गांववालों ने देवर और भाभी के रिश्ते की बात पुलिस को बताई. गांववाले भी चाहते थे कि बच्चे के भविष्य को देखते हुए दोनों की शादी करा देनी चाहिए. उसके बाद पुलिस ने पहल करते हुए महिला थाने मे ही दोनों की शादी ख़ुशी-ख़ुशी संपन्न करा दी. थाने में पुलिसवालों ने दोनों को नई जीवन की शुरुआत के लिए आशीर्वाद दिए. शादी संपन्न हो जाने के बाद दोनों के घरवाले काफी खुश नजर आये. वहां मौजूद सभी लोगों ने इस नए जोड़े को आशीर्वाद दिया.
वही संतोष ने कहा की वह अपनी पत्नी को काफी खुश रखेगा और बच्चे का भी बहुत ख्याल रखेगा.