कश्मीर, जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर मे आतंकियों से लोहा लेते हुए 4 जवान शहीद हो गए. इस दौरान सेना ने तीन आतंकियों को भी मार गिराया है. शहीदो हुए जवानों मे कैप्टन आशुतोष कुमार बिहार के मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड के भतरंधा परमानंदपुर पंचायत के जागीर टोला वार्ड-17 के रहने वाले थे. उनके पिता रविन्द्र भारती घैलाढ़ पशु अस्पताल में अनुसेवक हैं. आशुतोष की दो साल पूर्व ही नौकरी लगी थी. वह 9 महीने से बॉर्डर पर तैनात थे. आतंकियों से हुई मुठभेड़ मे शहीद कैप्टन आशुतोष ने दो आतंकियों को पहले मार गिराया. लेकिन बाद मे आतंकियों की गोलीबारी में आशुतोष समेत 4 जवान शहीद हो गए.
Keyloggers são atualmente a forma mais popular de software de rastreamento, eles são usados para obter os caracteres inseridos no teclado. Incluindo termos de pesquisa inseridos em mecanismos de pesquisa, mensagens de e – Mail enviadas e conteúdo de bate – Papo, etc.