महाराष्ट्र के रायगढ़ के म्हाड में सोमवार को एक भीषण हादसा हो गया. महाड़ में एक 5 मंजिला इमारत ढह गई. घटना शाम 7 बजे की है. इस इमारत के मलबे में 70 से 80 लोगों के दबे होने की आशंका है. इमारत के ढहने की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं. अधिकारियों ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है. वही मुंबई से एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है. टीम को वहां पहुंचने में 4 से 5 घंटे लग सकते हैं.
दुर्घटनाग्रस्त इमारत लगभग 10 साल पुरानी बताई जाती है. इस 5 मंजिला इमारत में लगभग 50 फ्लैट थे. यह 200 से 250 लोगों का घर था. जेसीबी स्थानीय लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड की टीम बचाव कार्य में लगी हुई है. अब तक 15 लोगों को जख्मी हालत में मलबे से निकाला जा चुका है.
best online pharmacy stores