कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आयोजित कृषि मेले में पहुंचा एक सांड की खूब चर्चा हो रहीं है. जिसकी वजह है उसकी कीमत. इस सांड की कीमत 1 करोड़ रुपये है और यह अभी महज 3.5 साल का है. कृष्णा नाम के इस सांड को देखने के लिए मेले में लोगों की भीड़ उमड़ी रही है. साथ ही लोग इसके साथ बड़े शौक से सेल्फी ले रहे है.
क्यों है 1 करोड़ इसकी कीमत
ये सांड की नस्ल हल्लीकर है. जो कि मवेशियों में सबसे बेहतरी मानी जाती है. सांड की दुर्लभ नस्ल को दक्षिण भारत में मातृ नस्ल के रूप में जाना जाता है और यह विलुप्त हो रही है. वहीं सांड के मालिक बोरेगौड़ा ने कहा कि इसके सीमेन की बहुत मांग है, लिहाजा इसकी एक डोज एक हजार रुपये में बेचता हूं.
इतने वर्षों तक रह सकता है जिंदा
बोरेगौड़ा का कहना है कि आम तौर पर अच्छे सांड एक से दो लाख रुपये में बिकते हैं, एक करोड़ बोली इससे पहले कभी नहीं लगी. लेकिन हल्लीकर ब्रीड के सांड की कई खासियत होती हैं. इसका वजन 800 से हजार किलो तक होता है. इसकी लंबाई साढ़े छह से 8 फीट तक होती है. सांड के मालिक का दावा है कि अगर सही से देखभाल की जाए, तो अगले 20 साल तक यह जीवित रहेगा.