मुजफ्फरपुर, राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अनियंत्रित होने के बाद लागू पूर्ण लॉकडाउन को एक और एक सप्ताह यानी आठ जून 2021 के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। हालांकि इस दौरान व्यवसाय में छूट देने का फैसला लिया गया है। अभी से कुछ देर पहले ही संपन्न आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया है। इसके अनुसार अब सुबह छह बजे से दो बजे तक छूट दुकान खुलने की छूट दी गई है। इसकी घोषणा सीएम नीतीश कुमार ने अपने ट्विटर पेज पर किया है।

हालांकि पिछले तीन लॉकडाउन के कारण संक्रमण अौर मृत्यु की दर में उल्लेखनीय कमी आने के बाद इस बार सभी अपेक्षा कर रहे थे कि बिहार सरकार एमपी की तर्ज पर अनलाॅक शुरू करेगी, किंतु ऐसा नहीं हुआ।

हालांकि सरकार ने कुछ छूट भी देने का फैसला किया है। जिसके तहत खुलने वाली दुकानों की संख्या को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। हालांकि इस दौरान संक्रमण न फैले इस बात का भी ध्यान रखने को कहा गया है। इसके लिए स्थानीय प्रशासन को नियम तय करने और उसको लागू करने के लिए कहा गया है।

जहां तक मुजफ्फरपुर का प्रश्न है तो यहां भी इसी अनुसार व्यवस्था में बदलाव आगामी दो जूने से देखने को मिलेंगे। अब सुबह छह बजे से दोपहर बाद दो बजे दुकानें खुली रहेंगी। क्योंकि सुबह छह से 10 बजे तक बहुत से काम नहीं हो पा रहे थे। व्यवसायियों को इस इस वजह से काफी परेशानी होती थी।

हालांकि अभी सबको इस बात का इंतजार है कि इस बारे में विस्तार से जानकारी सामने आ सके। क्योंकि क्या कपड़ा, आभूषण व जूते-चप्पल की दुकानें खुलेंगी? इस बारे में स्पष्ट रूप से अभी कुछ भी सामने नहीं आया है। इसके बाद आवागमन को लेकर भी अनिश्चितता है।

इनपुट : जागरण

5 thoughts on “Bihar Unlock Guideline : दुकान खोलने की व्यवस्था में बदलाव, जानिए मुजफ्फरपुर की टाइमिंग”
  1. We’re a group of volunteers and starting a brand nnew
    scheme in our community. Your sute ffered us with valuable information tto wor on.
    You’ve donme ann impressive proess andd ourr entire
    group will likely bee thankful too you.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *