मुजफ्फरपुर, कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनज़र गरीबनाथ मंदिर न्यास समिति के और से लिया गया है निर्णय की इस बार सावन मे मंदिर का द्वार भक्तो के लिए रहेगा बंद. सावन में पहली बार श्रद्धालु बाबा गरीब नाथ का जलाभिषेक नहीं कर पाएंगे. बल्कि 1 जुलाई से ही पूरे सावन माह मंदिर का मुख द्वारा बंद रहेगा. सिर्फ पुजारी ही पूजा-अर्चना व बाबा का श्रृंगार करेंगे. बाहरी श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा.

मंदिर परिसर में शनिवार को न्यास समिति के वरीय सदस्य अखिलेश्वर प्रसाद शुक्ला की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण के कारण इस बार श्रावणी महोत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा। एक जुलाई से अगले आदेश तक मंदिर पूर्णत: बंद रहेगा। हालांकि पुजारी परिवार की ओर से भगवान का भोग, आरती पूर्व की तरह से चलता रहेगा. न्यास समिति ने भगवान गरीबनाथ से प्रार्थना की है कि शीघ्र इस वैश्विक महासंकट से संसार को मुक्ति मिले। इस बैठक में समिति के सचिव एनके सिन्हा, कोषाध्यक्ष पुरेंद्र प्रसाद ,न्यासी डॉ सुरेंद्र कुमार, सुरेश चौहान, गोपाल फलक,संजय पंकज आदि उपस्थित थे।

सुबह चार बजे, दोपहर दो बजे, रात आठ बजे बाबा गरीबनाथ की पारंपरिक तरीके से पुजारी द्वारा पूजा व आरती होती रहेगी।

54 thoughts on “इस साल सुना रहेगा बाबा गरीबनाथ धाम, सावन से पहले ही मंदिर का द्वार हो जायेगा बंद”
  1. Luka Modric https://lukamodric.prostoprosport-ar.com is a Croatian footballer, central midfielder and captain of the Spanish club Real Madrid, captain of the Croatian national team. Recognized as one of the best midfielders of our time. Knight of the Order of Prince Branimir. Record holder of the Croatian national team for the number of matches played.

  2. NGolo Kante https://ngolokante.prostoprosport-ar.com is a French footballer who plays as a defensive midfielder for the Saudi Arabian club Al-Ittihad and the French national team. His debut for the first team took place on May 18, 2012 in a match against Monaco (1:2). In the 2012/13 season, Kante became the main player for Boulogne, which played in Ligue 3.

  3. Bernardo Silva https://bernardo-silva.prostoprosport-fr.com Portuguese footballer, midfielder. Born on August 10, 1994 in Lisbon. Silva is considered one of the best attacking midfielders in the world. The football player is famous for his endurance and performance. The athlete’s diminutive size is more than compensated for by his creativity, dexterity and foresight.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *