मुजफ्फरपुर, शहर के दीवान रोड स्तिथ किरण श्री विवाह भवन में आगामी 24 दिसंबर से सात दिवसीय सरस संगीतमय श्री मद भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है. जो 24 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर तक चलेगा. वही 31 दिसंबर को सप्ताहज्ञान हवन यज्ञ का आयोजन होगा.
सर्वप्रथम बाबा गरीबनाथ धाम से 251 महिला एवं कन्या के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के विभिन्न मार्गो का भम्रण करते हुए यज्ञ स्थल किरण श्री विवाह भवन पहुंचेगी. उसके बाद अयोध्याधाम के श्री सदगुरू बधाई भवन के पीठाधीश्वर महंत राजीव लोचन शरण जी महाराज कथा व्यास के रूप में दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक भक्तों के बीच श्रीमद भागवत कथा सुनाएंगे.
आयोजन समिती में मुख्य यजमान आनंद कुमार, ज्ञानीश रोशन, रमेश कुमार चौधरी, ओम प्रकाश गुप्ता, सुनील लल्लू, गौतम पाण्डेय, रमेश रत्नाकर, अतुल, दिनेश सिंह, शानू, सुमीत, विजय, भारत भूषण, नील कमल, मनोरजन पाण्डेय, शामिल रहें।
먹튀검증에 있어 최고의 선택, 먹튀투데이를 만나보세요.
https://www.telqq.com Telegram群组,Telegram群组导航。收录Telegram上的优质频道和群组,打造一个高质量Telegram导航。TGNAV收录整理了Telegram上的许多优质频道、群组、机器人,帮助用户发现更多优质的群组。