बिहार के गया जिले में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में जीते हुए प्रत्याशियों में खुशी है तो वहीं हारे हुए प्रत्याशी अपनी हार नहीं पचा पा रहे हैं. इसी के चलते हारने के बाद एक मुखिया प्रत्याशी ने जेसीबी से सड़क खोदकर दस फीट गड्ढा कर दिया. जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

दरअसल तीसरे चरण में मोहड़ा, नीमचक बथानी और अतरी के लिए 8 अक्टूबर को मतदान था. मोहड़ा प्रखंड के तेतर पंचायत में मुखिया पद के लिए 16 उम्मीदवार चुनाव में खड़े थे. जिसमें से एक नाम चरवारा गांव के धीरेंद्र कुमार का भी था. जिसका परिणाम 10 अक्टूबर को सामने आया था. चुनाव परिणाम घोषित हुआ तो धीरेंद्र कुमार 341 मत प्राप्त कर बुरी तरह से हार गए. वहीं, पूर्व मुखिया चुन्नु सिंह की पत्नी शिल्पी सिंह भी खड़ी थी. जहां वो 1646 मतों से विजयी हुई.

प्रत्याशी ने ही दी थी सड़क ले लिए अपनी जमीन

इस हार से बौखलाए मुखिया प्रत्याशी धीरेंद्र यादव ने सोमवार की दोपहर चरवारा गांव से होकर गुजरने वाली कच्ची सड़क को जेसीबी से करीब दस फीट की दूरी तक खोद दिया. अब इस कारण आधा दर्जन गांव के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक सड़क बनाने के लिए उसी प्रत्याशी ने जमीन दी थी जिनकी हार हो गई. उनका मानना था कि लोगों को सुविधा होगी तो वोट भी देंगे, लेकिन पंचायत चुनाव के परिणाम आए तो मुखिया प्रत्याशी की हार हो गई.

लोगों ने CM के काफिले के सामने किया विरोध

जिसके बाद समर्थकों को साथ ले हारे हुए मुखिया प्रत्याशी ने सड़क पर गड्ढा कर दिया. इसी बीच बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर से सड़क मार्ग होते हुए गया पहुंचे थे. जहां आक्रोशित लोगों ने सीएम के काफिला के सामने प्रदर्शन कर विरोध जताया. साथ ही मुखिया प्रत्याशी और उसके सर्मथकों पर कार्रवाई करने की मांग की.

Source : Tv9 bharatvarsh

10 thoughts on “Bihar panchyat Election : पंचायत चुनाव में हार नहीं पचा पाए मुखिया प्रत्याशी, गुस्से में JCB लाकर खोद डाली सड़क”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *