पटना, शनिवार को पटना से सटे बाढ़ इलाके मे अथमलगोला प्रखंड के एक मैदान मे चुनाव प्रचार को पहुंचे राजद के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव चलती सभा मे मंच से अचानक कूद कर अपने हेलीकाप्टर की और लपके. तेजस्वी यादव के मंच से कूदते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. मंच पर मौजूद सभी लोग कूदने लगे. कुछ मिनट पहले तक तेजस्वी के साथ खड़े उम्मीदवार भी कूद पड़े. लोग जब तक इस बारे में कुछ समझ पाते, तब तक तेजस्वी यादव अपने हेलिकॉप्टर के पास पहुंच गए और लोगों का हाथ हिलाते अंदर बैठ गए.
आपको बता दे की बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार का काम अंतिम दौर में है. जिसको लेकर सभी दल ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे है कही भीड़ कम जुट रही है तो कही ज्यादा. कम भीड़ जुटने पे लोगो को संका हो रही है तो कही भीड़ ज्यादा होने से परेशानी भी हो रही है. शनिवार को तेजस्वी यादव के मंच से कूदकर भागने की वजह भी ज्यादा भीड़ ही थी. तेजस्वी यादव के लिए मंच सजा हुआ था. तेजस्वी यादव एक ही मंच से बाढ़ कांग्रेस के उम्मीदवार सतेन्द्र बहादुर और बख्तियारपुर से राजद के अनिरुद्ध यादव का प्रचार करने के लिए समय से लेट पहुंचे. मंच पर पहुंचते ही तेजस्वी ने अपने हाथों को सैनेटाइज किया फिर माइक पकड़ कर कहा कि पांच मिनट समय है. लेट हो गया है इसलिए जल्दी बोल रहा हूं. तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन के दौरान शिक्षकों के नियोजन, बेरोजगारी और युवकों को 10 लाख रोजगार देने की बात कही. साथ ही लोगों से नीतीश सरकार को हटाते हुए परिवर्तन लाने की भी अपील की. दोनों उम्मीदवारों को अपने बगल में खड़ा किए तेजस्वी को अपने समय का पता था कि वो लेट हो रहे हैं इसलिए उन्होंने जल्दी-जल्दी में उम्मीदवारों के लिए वोट मांगते हुए उन्हें माला पहनाई. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने मंच के नीचे खड़े पुलिसवालों को थोड़ा पीछे हटने को कहा. वहां मौजूद सभी लोगों को लगा कि अब शायद तेजस्वी को बड़ा माला पहनाया जाएगा. लेकिन लोगों के देखते ही देखते तेजस्वी यादव मंच से नीचे कूद पड़े. और जा कर अपने हेलिकॉप्टर मे बैठ कर हाथ हिलाने लगे !
Ahora que muchas personas usan teléfonos inteligentes, podemos considerar el posicionamiento de teléfonos móviles a través de redes inalámbricas o estaciones base.
Unlock your potential – start your gaming journey Lucky Cola