पटना, बिहार विधानसभा चुनाव 2020 मे इस बार दो दिगज्जो के बच्चे अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी कर रहे है और दोनों ही कांग्रेस के सप्पोर्ट से विधायक बनना चाहते है. विडंबना ये है की ये दोनों ही NDA के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है जबकि इनके पिता काफ़ी दिनों तक NDA के साथ रहे है. इनमे से एक शरद यादव बहुत दिनों तक जदयू के साथ रहे तो दूसरे शत्रुघ्न सिन्हा उन्होंने भी बीजेपी के साथ बहुत दिनों तक अपनी राजनीती पारी खेली.
अब उनके वंशज कांग्रेस के साथ अपनी राजनीती पारी खेलने की तैयारी कर रहे है. शरद यादव की बेटी सुभाषिणी राज ने आज कांग्रेस ज्वाइन कर लिया. सुभाषिणी को बिहार विधानसभा चुनाव में मधेपुरा के बिहारीगंज से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. वही शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा को बांकीपुर सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. बता दें कि दिल्ली में आज ही कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है. संभावना है कि आज शाम आयोजित कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद दोनों के नामों के साथ सभी कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा हो जाएगी.