तेजप्रताप (Tejpratap) के बागी रुख अख्तियार करने के बाद अब RJD ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए RJD की तरफ से जारी किए गए स्टार प्रचारकों की सूची से तेजप्रताप यादव का नाम गायब है. इस लिस्ट में लालू प्रसाद (Lalu Prasad) और तेजस्वी यादव समेत 20 नेताओं के नाम को जगह दी गई है. स्टार प्रचारकों की सूची में तेजप्रताप के निशाने पर रहने वाले RJD प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और शिवानंद तिवारी का नाम भी नहीं है.

RJD के स्टार प्रचारकों की सूची में जगदानंद सिंह का नाम नहीं शामिल किया जाना चौकाने वाला है. जगदानंद सिंह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं और RJD के वरिष्ठ नेता भी हैं. स्टार प्रचारकों की सूची में पहले स्थान पर लालू प्रसाद हैं, वहीं तेजस्वी यादव दूसरे स्थान पर हैं. अब्दुलबारी सिद्धीकी, जयप्रकाश नारायण यादव, उदय नारायण चौधरी, श्याम रजक, भोला यादव, वृषण पटेल, ललित कुमार यादव, मनोज कुमार झा, डॉ तनवीर हसन, आलोक कुमार मेहता, शिवचंद्र राय, अनिल कुमार सहनी, लवली आनंद, चंद्रहास चौपाल, भरत बिंद, रामवृत्र सादा, अनिल कुमार उर्फ साधु पासवान नऔर भरत मंडल के नामों को जगह दी गई है.

जयप्रकाश यादव का भी नाम

पार्टी से नाराज बताए जा रहे है जयप्रकाश यादव के नाम को भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है. उन्हें लिस्ट में चौथे स्थान पर रखा गया है. तो वहीं आनंद मोहन सिंह की पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह मिली है, आनंद मोहन के बेटे RJD के विधायक हैं. तो वहीं तेजप्रताप को पार्टी से आउट कहने वाले शिवानंद तिवारी को लिस्ट से आउट कर दिया गया है. शिवानंद तिवारी पार्टी के बड़े नेता हैं.

तेजप्रताप के नाम को स्टार प्रचारकों की सूची से गायब कर दिए जाने पर पार्टी प्रवक्ता मृत्यूंजय तिवारी ने कमेंट करने से मना कर दिया है. वहीं जगदानंद सिंह के नाम को लिस्ट में शामिल नहीं किए जाने पर पार्टी के एक नेता ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया है कि जगदानंद सिंह ने निजी कारणों से चुनाव प्रचार से दूर रहने की बात कही है.

Input : Tv9 bharatvarsh

7 thoughts on “तेजप्रताप के बागी रुख पर RJD सख्त, लालू ने कार्यक्रमों मे नाम लेना किया बंद, अब पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट से गायब किया”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *