बोचहां उपचुनाव में वीआईपी प्रत्याशी गीता कुमारी (VIP candidate Geeta Kumari) ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर निशाना साधा है. गीता कुमारी ने कहा है कि वो तेजस्वी यादव को अपना भाई मानती थी और उन्हें राखी भी बांधती थी लेकिन तेजस्वी ने बहन का मान नहीं रखा. उन्हें धोखा मिला है. भाई मानने पर सम्मान नहीं मिला है. वे जातीयता करते है, उच्च नीच का भाव रखते है. तेजस्वी कभी बिहार का सीएम नहीं बनेंगे.
डॉ. गीता ने कहा कि उनके पिता पूर्व मंत्री रमई राम राजनीति के भीष्म पितामह है. आरजेडी को अपने खून पसीने से सींचा है. लेकिन, बदले में क्या मिला, धोखा. उन्होंने कहा कि इस अपमान के बदले वह VIP में शामिल हुई है. जनता फैसला करेगी. अपने जीत के दावे करते हुए गीता कुमारी ने कहा है कि बोचहां में खूब विकास होगा. उनके टक्कर में कोई नही है. ना ही अमर पासवान और ना ही बेबी कुमारी
9 बार विधायक रह चुके हैं रमई राम
VIP प्रत्याशी गीता कुमारी रमई राम की बेटी है. उस रमई राम की जिनका बोचहां गढ़ कहा जाता है. वह 1980 से 2015 तक लगातार यहां से जीतते रहे हैं. उन्होंने 9 बार बोचहा का प्रतिनिधित्व किया है. रमई राम तीन बार RJD, एक बार JDU, दो बार जनता दल समेत तीन बार दूसरे और दलों से चुनाव जीत चुके हैं. रमई राम आरजेडी के बड़े नेता में गिने जाते रहे हैं. वो 1990 से 2015 तक बिहार सरकार में मंत्री रहे हैं. बोचहा को रमई राम का गढ़ कहा जाता है. ये अलग बात है कि 2015 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी बेबी कुमारी ने उन्हें शिकस्तदी थी. बेबी कुमारी को इसबार बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है
नाटकीय घटनाक्रम के बाद गीता कुमारी बनीं प्रत्याशी
बोचहां सीट पर सोमवार को नाटकीय घटनाक्रम के बाद गीता कुमारी वीआईपी प्रत्याशी बनी है. इससे पहले वह आरजेडी से टिकट की जुगत में थी लेकिन ऐन मौके पर आरजेडी ने वीआईपी प्रत्याशी अमर पासवान को अपने पाले में करके आरजेडी प्रत्याशी बनाने की घोषणा कर दी जिसके बाद रमई राम ने आरजेडी से बगावत कर दी और मुकेश सहनी के साथ हो लिए. इसके बाद मुकेश सहनी ने भी बिना देरी किए बोचहां के 9 बार विधायक रहे रमई राम की बेटी को अपना प्रत्याशी बनाने की घोषणा कर दी. और आरजेडी के कद्दावर नेता को अपने पाले में करके करारा जवाब दिया.
Source : Tv9bharatvarsh
casino
online slot
hacklink
homosexual porn
untrustable
online casino
incest porn
hacklink
not safe
slot