DESK : उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. खवारों की माने तो यूपी में मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी भी अपनी किस्मत आजमाने वाली है. पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने यूपी की 165 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का ऐलान पहले ही कर दिया है. बिहार के पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी बिहार में तो एनडीए के साथ हैं पर यूपी में उनकी बीजेपी से बात नहीं बन पा रही है. बताया जा रहा है कि अब भाजपा और सहनी आमने-सामने हो गए हैं.

आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद के अनुकंपा वाले बयान का जवाब देने के बाद सहनी को सांसद ने फिर से निशाने पर लिया है. सांसद अजय निषाद ने कहा है कि मुकेश सहनी को हमारे साथ रहना है तो बीजेपी से मांफी मांगनी पड़ेगी. इसके साथ यूपी के सीएम का अपमान करने का आरोप लगाते हुए सांसद ने योगी जिंदाबाद कहने की भी शर्त रख दी है.

आज पत्रकारों से बात करते हुए बिहार के मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट के सांसद अजय निषाद ने कहा कि यूपी में योगी के खिलाफ सहनी को चुनाव लड़ने का ऐलान नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि दो-दो बार चुनाव हारने के बाद भाजपा ने सहनी को एमएलसी बनाया साथ ही मंत्री का पद भी दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में योगी जिंदाबाद और यूपी में योगी मुर्दाबाद नहीं चलेगा. सांसद अजय निषाद ने कहा कि सहनी को भाजपा से माफी मांगनी होगी और साथ ही योगी जिंदाबाद भी कहना होगा. सांसद ने यह भी कहा कि किसी के आने या जाने से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

इनपुट : फर्स्ट बिहार

191 thoughts on “मुकेश सहनी को मांगनी होंगी बीजेपी से मांफी और कहना होगा योगी जिंदाबाद”
  1. mexican online pharmacies prescription drugs [url=https://mexicoph24.life/#]mexican pharmacy[/url] mexican pharmaceuticals online

  2. neurontin generic brand [url=http://gabapentinneurontin.pro/#]neurontin cost[/url] neurontin 800 pill

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *