पटना, पिछले कई दिनों से चल रही उठा पटक का अब अंत होता दिख रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव में LJP का फाइनली NDA से ब्रेकअप हो गया है. जेडीयू और बीजेपी ने आपस में सीटें बांट ली है. उधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के रवैये से नाराज चिराग पासवान ने 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का आखिरी फैसला ले लिया है. सूत्रों के हवाले से बुधवार को दिल्ली में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर औपचारिक एलान हो सकता है. बुधवार को जेडीयू-बीजेपी और मांझी की पार्टी के बीच तालमेल का औपचारिक एलान भी किया जा सकता है.

हालांकि चिराग पासवान अभी अकेले चुनाव लडने का एलान नहीं करेंगे. वे जेडीयू-बीजेपी के औपचारिक एलान का इंतजार कर रहे हैं. दोनों पार्टियां जब अपने सीट शेयरिंग की घोषणा कर देंगी तब चिराग पासवान मीडिया से बात करेंगे. इन सबो की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक जेडीयू के हिस्से में 127 सीटें गयी हैं. उसे इनमें से जीतन राम मांझी को भी हिस्सा देना होगा. उधर बीजेपी के हिस्से में 116 सीटें गयी हैं. बीजेपी शुरू से बराबर बराबर सीटों पर लड़ने का दबाव बना रही थी लेकिन अंततः नीतीश कुछ सीटें ज्यादा लेने में सफल हुए. हम फिर से साफ कर दें कि ये खबर सूत्रों के हवाले से मिल रही है जिसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. जानकारों की मानें तो 27 सीटों के ऑफर की बात भी एलजेपी के लोगों ने ही फैलायी थी. बीजेपी 16 सीटों का ऑफर दे रही थी. मंगलवार की दोपहर जेपी नड्डा से बातचीत के बाद चिराग पासवान ने अपने सहयोगियों से बात की और फिर आखिरी फैसला लिया गया कि अकेले चुनाव लड़ा जाये !

One thought on “LJP का हुआ ब्रेकअप, भाजपा और जदयू मे फाइनल हुआ सीटों का तालमेल, बुधवार को हो सकती है घोसणा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *