“रोम रोम में देव रमे हों ऐसी पवित्र गौ माता है
चार धाम का पुण्य भी गौ सेवा से मिल जाता है”
क़ृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने जनता से बेसहारा पशुओ को खाना खिलाने अपील की उन्होंने कहा की
गौ, गंगा व गीता हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग हैं। वेद, पुराण व उपनिषद इनकी महिमा से भरे पड़े हैं। जब भी मौका मिले गौ-माता की सेवा अवश्य करें।
लॉक डाउन में सडकों पर बेसहारा घूमने वाली गायों एवं अन्य पशुओं को खाना खिलाना हमारा कर्तव्य भी है तथा पूण्य कर्म भी। पशुपालन विभाग ने इसकी व्यवस्था की है। परंतु आमजनों से भी मेरी अपील है कि अपने आस पास के वेसहारा पशुओं एवं स्ट्रीट डॉग्स तथा पक्षियों को अपने भोजन का कुछ अंश जरूर दें ताकि बेजुबानों के अस्तित्व की रक्षा हो सके।👏👏
ในฐานะแพลตฟอร์มการพนันที่มีประสบการณ์ยาวนานหลายปี fun88 มุ่งมั่นที่จะมอบประสบการณ์การพนันออนไลน์ที่ปลอดภัย ยุติธรรม และน่าตื่นเต้นแก่ผู้เล่นfun88 มือถือ