google.com, pub-3863356021465505, DIRECT, f08c47fec0942fa0>

मुजफ्फरपुर: आज जिला कार्यालय में 17 सितंबर को सेवा पखवाङा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने प्रधान सेवक के जीवन वृतांत पर एक चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर किया और चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

इस अवसर पर प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि युवा पीढ़ी और भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री मोदी से त्याग, तपस्या, कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी, देश व समाज हित में जुटे रहने की प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने सभी के कल्याण को ध्येय मानकर अपना जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के उत्थान और सेवा भाव से प्रेरित होकर प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा  चलाया जा रहा है। इसके दौरान पार्टी सेवा के विभिन्न आयाम एवं रचनात्मक कार्यों के माध्यम से समाज के हर वर्ग से जुड़ेगी जिसमें स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य कैंप, रक्तदान व पौध रोपण सहित जनसेवा के कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में न केवल भारत को हर दृष्टि से समृद्ध बनाने की दिशा में काम किया बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक ताकतवर देश के रूप में भारत का सम्मान भी बढ़ाया।
उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व का नेतृत्व कर रहा है। दुनिया आज हम पर भरोसा कर रही है। कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने जीवन में संघर्ष को जोड़ा है निश्चित तौर पर मोदी जी का कृतित्व व व्यक्तित्व देश व दुनिया के लोगों के लिए प्रेरणादायक है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जीवन के महत्वपूर्ण पक्षों को लेकर जो प्रदर्शनी लगाई गयी है वह विभिन्न पक्षाें और वर्ग के लोगों के लिए अत्यन्त प्रेरणादायी और अनुकरणीय है। ईश्वर से पार्थना है कि उन्हें निरोग रखें और राष्ट्रहित में निरंतर कार्य करने हेतु उर्जा प्रदान करें।

जिला प्रभारी नीलम सहनी ने कहा की हमारे प्रधानसेवक नरेन्द्र मोदी हम सभी कार्यकर्ताओ के आदर्श है और उनके जीवन वृतांत से सिख लेने की जरूरत है।

इस अवसर पर उपस्थित लोगो मे जिला महामंत्री सचिन कुमार, धर्मेन्द्र साहू उपाध्यक्ष रानी सिंह, अंकज कुमार, जिला मिडिया प्रभारी डाॅ साकेत शुभम ठाकुर, मोर्चा अध्यक्ष विजय पाण्डेय, भारत रत्न यादव विधानसभा प्रभारी उमेश पांडेय, कार्यालय मंत्री मनोज कुमार नेता, दिलीप कुमार सहित हरिकिशोर बैठा, शांतनु शेखर, मुकुल कुमार, रवि पराशर, वरुण झा, डाॅ रौशन पटेल, प्रहस रंजन, अमरनाथ गुप्ता, ब्रजेश कुमार की उपस्थिती रही।

20 thoughts on “भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर उनके जीवन वृतांत पर चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन ।”
  1. Arkadaşlar lafa nasıl başlayacagımı inanin bilmiyorum çünki hala düşününce bile içimde korku oluşuyor rabbim tekrar eski günlerimi yaşatmasın bana. Anlatmaya başlayım bende size arkadaşlar.Ben geceleri yatarken beni korkutuyorlardı, aynalara bakamıyordum ve bu konu hakkında bir medyum olduğunu duydum ve bazı adamlar kadınlar medyumum diye geçiniyorlarmış dünyanın parasını verdim ve gram helal etmiyorum ama şükürler olsun ki karşıma bu site çıktı işinde çok iyi olan birisi ve şuan o kadar rahattımki aynalara rahatça bakabiliyorum.

  2. I do not even know how I ended up here but I thought this post was great I dont know who you are but definitely youre going to a famous blogger if you arent already Cheers

  3. Great article! Your insights are very valuable, and the way you presented the information made it easy to follow. I appreciate the time and effort you put into researching and writing this. It’s a great resource for anyone interested in this topic.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *