मुंगेर मे बढ़ते बवाल को देखते हुए चुनाव आयोग ने मुंगेर के डीएम राजेश मीणा और एसपी लिपि सिंह को हटा दिया है. आपको बता दे की मुंगेर के डीएम और एसपी के खिलाफ लोगो मे काफ़ी आक्रोश था. वहा के लोग लगातार आगजनी और तोड़फोड़ कर विरोध कर रहे थे. जिसके बाद मजबूरन चुनाव आयोग को ये कदम लेना पड़ा. आपको बता दे की मुंगेर में 27 अक्टूबर की रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प हो गई थी. झड़प इतनी बढ़ गई कि इस दौरान कई राउंड गोलियां चली, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए थी. वहीं, इस घटना में कोतवाली प्रभारी समेत तीन जवान भी घायल हो गए थे.
मिली जानकारी अनुसार अब इस पूरे मामले की जांच मगध कमिश्नर असगबा चुबा आओ करेंगे और सात दिनों के अंदर आयोग को जांच रिपोर्ट सौंपेंगे. अभी जिले की कमान संभालने के लिए आईपीएस अफसर मानवजीत सिंह ढिल्लो को मुंगेर का नया एसपी बनाया गया है वहीं आईएस रचना पाटिल मुंगेर की नई जिलाधिकारी बनी है।
How to spot a spouse cheating on a marriage? Here are some examples of unfaithful partners.
Play smarter, not harder – conquer the game Lucky Cola