Adhir Ranjan Chowdhury: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अपने विवादित बयान के लिए लिखित में माफी मांगी है. उन्होंने राष्ट्रपति को लेटर लिखकर कहा कि मेरी जुबान फिसलने की चूक को माफ करें. साथ में उन्होंने भरोसा दिलाया कि वो जुबानी चूक ही थी.

पत्र में लिखी ये बात

चौधरी ने पत्र में लिखा, ‘मैं आपकी स्थिति का वर्णन करने के लिए गलती से गलत शब्द का इस्तेमाल करने के लिए खेद व्यक्त कर रहा हूं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह जुबान से फिसल गया था. मैं माफी मांगता हूं और आपसे इसे स्वीकार करने का अनुरोध करता हूं.’

स्मृति ईरानी ने संसद में उठाया मुद्दा

गौरतलब है कि बीते दिन संसद में इस मुद्दे पर पूरे दिन बबाल मचा. भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष को भी सवालों के घेरे में लिया और पार्टी से भी माफी की मांग की. स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष से कहा था कि सोनिया गांधी, आपने द्रौपदी मुर्मू के अपमान को मंजूरी दी. सोनिया जी ने सर्वोच्च संवैधानिक पद पर महिला के अपमान को मंजूरी दी.

कांग्रेस नेता ने दिया था ये विवादित बयान

गौरतलब है कि अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को एक निजी चैनल के कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहकर संबोधित किया था. इसके बाद बीजेपी ने अधीर रंजन को घेर लिया. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, ‘द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्र की पत्नी के रूप में संबोधित किया जाना भारत के हर मूल्य और संस्कार के विरुद्ध है. यह जानते हुए कि यह संबोधन उस सर्वोच्च….. सर्वोच्च संवैधानिक पद की गरिमा पर आघात करता है, तब भी कांग्रेस के एक पुरुष नेता ने यह घृणित कार्य किया है.’

अधीर रंजन चौधरी ने बीते दिन कही थी ये बात

इस मामले में बीते दिन अधीर रंजन चौधरी ने भी बयान दिया था कि वे राष्ट्रपति मुर्मू से माफी मांगेंगे. लेकिन इन पाखंडियों से माफी नहीं मांगेंगे. अधीर रंजन चौधरी का कहना था कि हिंदुस्तान के राष्ट्रपति हमारे लिए राष्ट्रपति ही हैं. एक बात मुंह से निकल गई. जुबान फिसल गई. लेकिन बीजेपी राई का पहाड़ बना रही है.वहीं, इस विवाद पर अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने राष्ट्रपति से मिलकर माफी मांगने के लिए समय मांगा था.

Source : Zee news

Advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *