केंद्रीय मंत्री व लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक राम विलास पासवान की तबियत बिगड़ गई है. जिस कारण उन्हें आइसीयू मे भर्ती किया गया है. उनके देखभाल के लिए उनके बेटे चिराग पासवान वहा डटे हुए है. इधर बिहार विधानसभा चुनाव की डुगडुगी बजने वाली है. जिसको देखते हुए चिराग पासवान ने वहा से अपने कार्यकर्ताओं व नेताओं को एक मार्मिक चिट्ठी लिखी है. जिसमे उन्होंने अपनी मज़बूरी जताते हुए कहा की वे अपने पिता को छोड़कर फिलहाल बिहार नहीं आ सकते साथ ही उन्होंने ये स्पष्ट किया है कि विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के भविष्य व सीटाें के तालमेल को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में किसी भी सहयोगी घटक दल से कोई बात नहीं हुई है।
अपनी चिट्ठी में चिराग ने लिखा है कि कोरोना संक्रमण काल में लोगों को राशन की परेशानी न हो, इसके लिए उनके पिता अपना रूटीन हेल्थ चेक-अप लगातार टालते रहे। इस कारण वे अस्वथ हो गए। बीते तीन सप्ताह से वे अस्पताल में हैं। आगे उन्होंने लिखा की पार्टी अध्यक्ष होने के नाते उन्हें उन साथियों की भी चिंता है, जिन्होंने ‘बिहार फस्ट बिहारी फर्स्ट’ के लिए जीवन समर्पित कर दिया है। उन्होंने राम विलास पासवान के स्वस्थ होने तक पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं से अपने-अपने क्षेत्र में रह कर जनता को बाढ़ व कोरोना की आपरा के दौरान मदद करने को भी कहा है।
Adventure, excitement, victory – it all starts here Lucky Cola