By-Elections 2022: चुनाव आयोग ने बिहार के बोचहां विधानसभा के उपचुनाव की घोषणा कर दी है. बिहार की एक सीट के साथ ही पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी उपचुनाव होना है. 12 अप्रैल को चुनाव होगा वही 16 अप्रैल को इस चुनाव को नतीजे सामने आए जाएंगे.
ये हैं अहम तारीखें
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 17 मार्च 2022
नामांकन की आखिरी तारीख- 24 मार्च 2022
नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख- 28 मार्च 2022
मतदान की तारीख- 12 अप्रैल 2022
मतगणना की तारीख- 16 अप्रैल 2022
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार और महाराष्ट्र में उपचुनाव की तारीखों की घोषणा की। pic.twitter.com/yf0spbaorr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2022
इन क्षेत्रों में होंगे विधानसभा के उपचुनाव
ज्ञात हो की मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा से मुसाफिर पासवान विधायक थे जिनकी कुछ समय पहले मृत्यु हो गई थी जिस वजह से ये सीट खाली हो गया था. इसके साथ ही बंगाल की बालीगंज, छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ और महाराष्ट्र की कोल्हापुर उत्तर में विधानसभा के उपचुनाव होने हैं.
एक लोकसभा सीट पर भी होगा उपचुनाव
पश्चिम बंगाल का आसनसोल लोकसभा सीट पर भी होगा उपचुनाव. यहां से बाबुल सुप्रियो सांसद थे लेकिन वो बीजेपी छोड़कर टीएमसी में चले गए जिस वजह से उनको संसद की सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ा, इस वजह से वहां पर उपचुनाव हो रहा है!
kolay yemek tarifleri
En İyi Kadın Blogu
En İyi Kadın Blogu
Читать далее https://zelenka.guru/articles/
подробнее https://zelenka.guru
сайт https://blacksprutg.net
узнать больше https://omgwomen.com
read more https://hottopcasino.com/online-casinos/
websites https://casinomira.com/casino/vegaz-casino/