मुजफ्फरपुर- 03 दिसम्बर, राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत के साथ ही जिला भाजपा में उत्सव का माहौल नजर आने लगा. यहां एक साथ कार्यकर्ताओं ने होली और दीपावली मनाई. एक दूसरे को गुलाल लगाकर मिठाई खिलाई और जमकर आतिशबाजी की।

भाजपा को 3 राज्यों में मिल रही जीत की खबर मिलते ही रविवार को दोपहर बाद से ही सैकड़ों कार्यकता स्थानीय जूरन छपरा स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचने लगे और ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते हुए जीत का जश्न मनाने लगे।

इस क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में स्थानीय जिला कार्यालय से सरैयागंज टावर चौक तक विजय जुलूस निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में शामिल हो पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता विशेषकर महिलाओं ने ढ़ोल नगाड़े के बीच एक दुसरे को गुलाल लगाते हुए मिठाइयां खिलाई और आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया।

मौके पर जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने लोकसभा चुनाव से पहले तीन राज्यों में भाजपा को मिली जीत को कई मायनों में अहम बताया. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इसे सेमीफाइनल की जीत बताते हुए कहा कि इस जीत को लेकर कार्यकर्ताओं सहित आम जनता में भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का जलवा और मैजिक देखने को मिल गया है। युवा, किसान, गरीब और महिला के उत्थान के लिए उन्होंने जो संकल्प लिया है वो लोगों के विश्वास पर खरा उतर रहा है।

उन्होंने कहा कि सभी विरोधी पूरी तरह चुनाव में पस्त हो गए. तीन और राज्य में भाजपा का झंडा लहराने से देश में भ्रमित करने वाले लोगों को यह समझ में आ गया है कि नरेंद्र मोदी ही देश के लिए बेहतर प्रधानमंत्री है। पूरा देश अब सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को जानता है। और देश किसी दूसरे को नहीं जानता है। राजस्थान हो, मध्य प्रदेश हो या छत्तीसगढ़ हो मोदी की गारंटी को देश की जनता ने मान लिया है। अब इस देश में एक ही गारंटी चलेगी और उसका नाम है मोदी गारंटी।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार से 3 राज्य में बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बन रही है। इसी तरह आने वाले समय में महागठबंधन को उखाड़कर बिहार से फेंका जाएगा और बिहार में भी मोदी जी की गारंटी वाली भाजपा की सरकार बनेगी।

वहीं इस जीत पर भाजपा नेत्री डाo ममता रानी एवं पूर्व विधायक बेबी कुमारी ने जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत बताते हुए कहा कि मोदी है तो सब मुमकिन है. जो संकल्प प्रधानमंत्री ने लिया था, युवाओं का महिलाओं का किसानों का गरीबों का उत्थान करने का उसी का नतीजा है तीन राज्यों का परिणाम।

इस दौरान मुख्य रूप से जिला महामंत्री सचिन कुमार, प्रभु कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष अंकज कुमार, जिला मंत्री धनंजय झा, रामश्रेष्ठ सहनी, नंद किशोर पासवान, मोर्चा अध्यक्ष राशि खत्री, विकास गुप्ता, भारत रत्न यादव, विजय पाण्डे, नजफ हुसैन मोर्चा प्रभारी रवि रंजन शुक्ला, आलोक राजा, प्रवक्ता सत्यप्रकाश भारद्वाज, मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव, राकेश पटेल सहित गुड़िया महथा, कोमल कुमारी, अमित राठौर, शान्तनु शेखर, आदित्य कश्यप, सपना कुमारी, रूपा देवी, सुन्दरी देवी, सीमा श्रीवास्तव, तारा गुप्ता, संजुला कुमारी, प्रकाश राम, नीतेश दूबे, वरुण झा, धीरज सिंह, श्री कुमार सिंह, सुकेश कुमार, दीपक कुमार, कांती देवी, संजना भारती, हेमंत कुमार सिंह, रणधीर कुमार, अश्लोक कुमार, संजीव झा, रामशंकर सिंह, अभिषेक सौरव, धीरज सिंह , चंदन यादव, शैलेंद्र कुमार मौजूद रहे।

144 thoughts on “3 राज्यों के विधानसभा में बीजेपी की शानदार जीत, जश्न में डूबे कार्यकर्ताओं ने एक साथ मनाई होली और दिवाली”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *