मुजफ्फरपुर, रविवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था. इस वायरल वीडियो मे दिख रहा था की मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार के सुरक्षा चक्र को तोड़ते हुए एक युवक उनके पास जाता है और उन पर हाथ चलाने की कोशिश करता है मगर उनकी सुरक्षा में तैनात गार्ड उस युवक को पकड़ लेते हैं.
मानसिक रूप से विक्षिप्त है युवक
बाद मे सुरक्षाकर्मियों उस युवक को पुलिस के हवाले कर देते हैं पुलिसकर्मियों ने जब उससे पूछताछ की तो उसकी पहचान बख्तियारपुर के मोहम्मदपुर का रहने वाला शंकर कुमार वर्मा उर्फ छोटू के रूप मे हुई. यह युवक मानसिक रूप से बीमार बताया गया है. इसकी पत्नी भी इसके साथ नहीं रहती है. वही मानसिक रूप से बीमार यह व्यक्ति दो दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका है.
दो बार आत्महत्या का किया प्रयास
एक बार उसने दूसरी मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की थी. वहीं, एक बार उसने खुद को पंखे पर लटका लिया था. प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शख्स की मानसिक अस्थिरता की वजह से उसकी शादी पर भी खतरा मंडरा रहा है. उनकी पत्नी बच्चों के साथ अलग रहती हैं. हालांकि, प्रशासन ने भी कहा कि सीएम ने आदेश दिए हैं कि उसके खिलाफ कोई भी दंडात्मक कार्रवाई न की जाए और शख्स को सभी जरूरी इलाज भी उपलब्ध कराया जाए.
पक्ष विपक्ष दोनों ने की निंदा
नीतीश कुमार पर हुए हमले की बीजेपी और विपक्षी आरजेडी ने भी निंदा की है. बिहार आरजेडी ने ट्वीट कर कहा है कि बेरोजगारी हो, अफसरशाही या महंगाई, नागरिक अपना गुस्सा वोट की चोट से निकालें. हाथ की चोट से नहीं. वही इस घटना से नाराज सीतामढ़ी जिले के एक जदयू कार्यकर्ता ने हमलावर का हाथ तोड़ने वाले को एक लाख ग्यारह हजार रुपए का इनाम देने तक का ऐलान कर दिया हैं।
एक लाख ग्यारह हजार रुपए का इनाम
इस इनाम का ऐलान करनेवाले शख्स का नाम चंदन सिंह सम्राट हैं। और वो खुद को जदयू पार्टी के युवा नेता बताते हैं। चंदन सिंह सम्राट ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि, सीएम के कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक हुई है। इसको लेकर प्रदेश के युवाओं को आगे आना चाहिए। बिहार के सभी क्रांतिकारी युवा साथियों से अपील हैं कि जो सबसे पहले उसका हाथ तोड़ेंगा, उसे 1 लाख 11 हजार का हम नकद इनाम देंगे। साथ ही पुलिस-प्रशासन से भी अपील की हैं कि इस बड़ी साजिश के पीछे कौन हैं, 24 घंटे के अंदर इसका पता लगाया जाए। और पुलिस हिरासत से बाहर आने के बाद उस युवक पर कड़ी नजर रखी जाए।