मुजफ्फरपुर, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जिले मे आज 15 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसमें दूसरे व तीसरे चरण दोनों चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन किया. तीसरे चरण के लिए मंगलवार को नामांकन का पहला दिन था। अब तक जिले मे कुल 22 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया जा चुका है। जिसमे सकरा, बोचहां, कुढ़नी व बरूराज विधानसभा से अभी तक एक भी नामांकन नहीं हुआ है. आपको बता दे की दूसरे चरण के लिए 16 व तीसरे चरण के लिए 20 अक्टूबर नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित है।

इन प्रत्याशियों ने आज किया नामांकन

  1. कांटी –अजीत कुमार—निर्दलीय
  2. कांटी—-इसराइल मंसूरी—-राजद
  3. कांटी—–मो.जमाल—-जदयू
  4. कांटी—नीरा देवी—-निर्दलीय
  5. साहेबगंज —रामविचार राय—राजद
  6. साहेबगंज —भरत प्रसाद —-राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी
  7. साहेबगंज–यादव लाल पटेल—एसयूसीआई
  8. साहेबगंज—राजू कुमार —निर्दलीय
  9. मीनापुर —-वीरेंद्र कुमार–राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी
  10. मीनापुर —राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव —राजद
  11. पारू– नन्हक साह —-एसयूसीआई

तीसरे चरण के लिए

1.मुज़फ्फरपुर -कुमारी जया प्रभा–भारतीय जनक्रांति दल
2. मुज़फ्फरपुर -धनवंती देवी — लाेक चेतना दल
3.गायघाट -आयुष सहनी उर्फ मुकेश—-लोक चेतना दल
4 औराई – रामनारायण राय -बज्जिकांचल विकास पार्टी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *