उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) में अपने कार्यक्रम को खत्म कर दिल्ली रवाना हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की गाड़ी पर तीन-चार राउंड फायरिंग हुई है. असदुद्दीन ओवैसी ने खुद ट्वीट कर गाड़ी पर गोलीबारी का दावा किया है.

ओवैसी ने ट्वीट किया, ‘कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गई. 4 राउंड फायर हुए. 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया. हम सब महफूज हैं. अलहमदु’ लिलाह.’

ओवैसी की गाड़ी पर गोली चलने की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और अधिकारी पहुंच गए हैं. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. एडिशनल एसपी हापुड़ के अनुसार, नोएडा के रहने वाले सचिन ने साथी के साथ मिलकर फायरिंग की थी. उन्होंने कहा कि सचिन हिरासत में लिया गया उसके पास से 9 एमएम की पिस्टल बरामद हुई है. सूत्रों का कहना है कि सचिव ओवैसी के बयानों से नाराज था, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया है.

सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

आईजी मेरठ का कहना है, पिलखुवा प्लाजा पर गोली चलने की बात कही जा रही है, हम सीसीटीवी देख रहे हैं. इस रूट से ओवैसी का काफिला जा रहा था कुछ लोगों में आपसी बहस हुई थी इतनी जानकारी मिली थी. फिलहाल कोई भी व्यक्ति घायल नहीं है.

मामले की स्वतंत्र जांच कराई जाए

काफिले पर फायरिंग होने के बाद ओवैसी ने कहा कि हम मोदी सरकार और राज्य सरकार दोनों को कह रहे हैं कि ये इनकी जिम्मेदारी है कि इस मामले की स्वतंत्र जांच कराई जाए. ये कैसे हो सकता है कि एक सांसद पर 4 राउंड फायरिंग की जाती है कुछ देर पहले वहां से एडिशनल एसपी से बात हुई है, उन्होंने कहा है कि एक व्यक्ति पकड़ा गया है, हथियार भी बरामद हुआ है. हमारी चुनाव आयोग से गुजारिश है कि इस मामले की स्वतंत्र जांच कराई जाए. वहीं, हापुड़ के एसपी दीपक भुकर ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर हमले के बाद पुलिस ने मौके पर तुरंत पहुंचकर मामले में संदिग्ध एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. हथियार भी बरामद किया गया है. उसका एक साथी भाग गया है, उसकी तलाश की जा रही है.

यूपी के रण में उतरे हैं ओवैसी
उल्लेखनीय है कि हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी यूपी में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के साथ मिल चुनाव लड़ रही है. अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने के लिए खुद ओवैसी रण में उतरे हैं.

7 चरणों में संपन्न होंगे चुनाव
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतदान होंगे. चुनाव आयोग की ओर से जारी किए शेड्यूल में कहा गया है कि यूपी में पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी, दूसरे चरण की 14 फरवरी, तीसरे चरण की 20 फरवरी, चौथे चरण की 23 फरवरी, पांचवे चरण की 27 फरवरी, छठे चरण की 3 मार्च और सातवे चरण की वोटिंग 7 मार्च को होगी. वहीं, वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

इनपुट : आज तक

One thought on “UP में चुनाव प्रचार को आए असदुद्दीन ओवैसी की कार पर चली गोलियां, AIMIM चीफ का ट्वीट- महफूज हूँ!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *