मुजफ्फरपुर 15 दिसंबर। राज्य के पूर्व मंत्री अजीत कुमार को भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट का नया प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है। शुक्रवार को स्थानीय अतिथि होटल में संपन्न हुए फ्रंट की बैठक में फ्रंट के अध्यक्ष पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने इस आशय की घोषणा की।
इससे पूर्व फ्रंट के प्रमुख नेताओं की बैठक श्री शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से अजीत कुमार को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया गया । इस मौके पर सुरेश शर्मा ने अजीत कुमार को माला पहनकर उनका स्वागत किया। बैठक में उपस्थित नेताओं ने अजीत कुमार का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दिया एवं उनसे समाज को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाने की अपेक्षा की। अजीत कुमार ने फ्रंट के सभी नेताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनसे संगठन को मजबूती के साथ आगे ले चलने का वादा किया।
इस मौके पर फ्रंट के कोषाध्यक्ष पीएन सिंह आजाद, महासचिव धर्मवीर शुक्ला, सचिव मुखिया अवधेश प्रसाद सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, चंद्रभूषण सिंह ,अरुण कुमार सिंह, चंद्रदेव सिंह, सुनील शर्मा, राजेश कुमार सहित कई महत्वपूर्ण लोग उपस्थित थे।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!