मुजफ्फरपुर, आज शाम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे एक युवक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करता है मगर नीतीश कुमार इसमें चोटिल नहीं होते है उससे पहले ही मुख्यमंत्री की सुरक्षा मे तैनात गार्ड उसे पकड़ लेते है. और घसीटते हुए उसे लें जाते है.
https://youtube.com/shorts/KDC_Kl091bw?feature=share
यूपी से लौटते ही हमला
योगी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर पटना लौटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर में निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान वे किसी मूर्ती का माल्यार्पण करने के लिए जा रहे थे. तभी भीड़ में शामिल एक शख्स ने उन पर हमला कर दिया. हालांकि, समय रहते सीएम की सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने उसे काबू में कर लिया. सुरक्षा गार्ड ने मुख्यमंत्री की रक्षा की.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मूर्ती का माल्यार्पण करने का वीडियो बना रहे किसी के मोबाइल मे ये दृश्य कैद हो गया और कुछ ही समय मे सोशल मीडिया पर तेजी से ये वीडियो वायरल हो गई.
राजद ने जताई नाराजगी
राजद के ऑफिसल ट्वीटर हैंडल से इस वीडियो के कैप्शन मे लिखा है. ये व्यवहार उचित नहीं है. किसी भी तरह का असंतोष या क्रोध केवल लोकतांत्रिक तरीकों से ही किया जाए. बिहार आरजेडी ने ट्वीट कर कहा है कि बेरोजगारी हो, अफसरशाही या महंगाई, नागरिक अपना गुस्सा वोट की चोट से निकालें. हाथ की चोट से नहीं.
बेरोजगारी हो, अफसरशाही या महँगाई,
— बिहार राजद (@RJD_BiharState) March 27, 2022
नागरिक अपना गुस्सा वोट की चोट से निकालें, हाथ की चोट से नहीं!
किसी भी प्रकार का असंतोष या क्रोध केवल लोकतांत्रिक तरीकों से ही प्रकट किया जाए! यह व्यवहार कतई उचित नहीं! pic.twitter.com/aQG6JGKogu
मानसिक विक्षिप्त है युवक
हमलावार मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. पुलिस उसे गार्ड से अपने अंदर मे लेकर जाँच पड़ताल कर रही है.
सुरक्षा मे भारी चूक
वही वीडियो देख रहे लोग इसे नीतीश कुमार की सुरक्षा मे भारी चूक मान रहे है लोगो का कहना है की जब मुख्यमंत्री ही राज्य मे सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की सुरक्षा कैसे होंगी
पहले भी हमला हुआ था
मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर इससे पहले भी हमला हो चुका है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान मधुबनी में आयोजित चुनावी सभा के दौरान भी दर्शकदीर्घा में मौजूद शख्स ने सीएम नीतीश पर प्याज और ईंट से हमला कर दिया था. इस दौरान मंच पर मौजूद सीएम के सुरक्षा गार्ड ने मुख्यमंत्री की रक्षा की थी