पटना, बिहार विधानसभा चुनाव मे छह दलों के गठबंधन ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्यूलर फ्रंट (GDSF) में सीटों का बंटवारा हो गया है. डेमोक्रेटिक सेक्यूलर फ्रंट विधानसभा की सभी 243 सीटों पर प्रत्याशी उतार रहा है. RLSP को 104 तो BSP को 80 सीट, AIMIM को 24 सीट, करीब तीन चौथाई सीट रालोसपा और बसपा के हिस्से में आई है. रालोसपा ने दूसरे चरण के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. रालोसपा, बसपा, AIMIM, समाजवादी जनता दल (डेमोक्रेटिक), जनतांत्रिक पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने गठबंधन कर जीडीएसएफ बनाया है. फ्रंट में शामिल दलों में सीट शेयरिंग पर आम सहमति हो गयी है.
दूसरे चरण में रालोसपा 37 सीटों पर लड़ेगी. पार्टी के अभियान समिति के अध्यक्ष जितेंद्र नाथ ने दूसरे चरण के 37 प्रत्याशियों की सूची जारी की. इसमें पूर्व सांसद-विधायकों को मौका देने के साथ जातीय संतुलन भी है.
आपको बता दे की बिहार चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्यूलर फ्रंट का गठन किया गया है. फ्रंट ने उपेंद्र कुशवाहा को बिहार चुनाव में मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया है !