मुजफ्फरपुर, स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए डीएम आवास एवं कंपनीबाग मोड़ पर सबसे पहले ट्रैफिक सिग्नल एवं सर्विलांस कैमरा लगेगा। मंगलवार को स्मार्ट सिटी कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने दोनों स्थानों का कार्य एजेंसी के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। दोनों स्थान पर 10 जनवरी तक सिग्नल एवं सर्विलांस कैमरा लगा दिया जाएगा। दोनों जगह प्रायोगिक तौर पर लगाया जा रहा ताकि इसके लगने से होनी वाली परेशानियों की जानकारी मिल सके। यदि कोई समस्या नहीं आई तो शहर के सभी चौक-चौराहों पर टै्रफिक सिग्नल एवं सर्विलांस कैमरा लगाने का काम शुरू किया जाएगा।

बताते चलें कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कंट्रोल एवं कमांड सिस्टम का विकास किया जा रहा है। इसके तहत शहर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए शहर के चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल एवं सर्विलांस कैमरा लगाया जाना है। कार्य कर रही एजेंसी सर्वे कर इसके लिए स्थान चिह्नित कर चुकी है। कंपनी बाग में कंट्रोल एवं कमांड सेंटर भवन का निर्माण चल रहा है। यही से बैठकर शहर के यातायात व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी। सर्विलांस कैमरे के मदद से यातायात व्यवस्था के साथ-साथ अन्य गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी।

ऊर्जा संरक्षण दिवस पर जिले के कई इलाकों में एलईडी बल्ब का वितरण

मुजफ्फरपुर : जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 65,000 लोगों के बीच एलईडी बांटने का लक्ष्य है लेकिन मंगलवार को 12,000 एलईडी बल्बों का ही वितरण किया गया। जिले में विभिन्न प्रखंडों में तुलस्यान सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इंदौर द्वारा वितरण किया गया। कंपनी के अनुभव कुमार ने बताया कि 100 और 60 वाट से कार्बन का अत्यधिक उत्सर्जन होता है। वैसे बल्बों को वापस लेकर उनको एलईडी बल्ब देना है। 100 वाट वाले को 12 वाट और 60 वाट वाले को 7 वाट का एलईडी बल्ब दिया गया। उक्त कंपनी के द्वारा उन्हीं लोगों को एलईडी बल्ब देना है जिसके पास बिजली बिल होंगा और 100, 60 वाट का बल्ब होगा। बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर केंद्र सरकार के आदेश पर कंपनी द्वारा एलईडी बल्बों का वितरण किया जा रहा है। जिला में पहले एक लाख का लक्ष्य रखा गया था। बाद में घटा कर इसे 65000 कर दिया गया। कंपनी के हेड ने राकेश प्रसाद ने बताया कि, मुजफ्फरपुर में करीब 500 लोगों को विभिन्न प्रखंडों में बल्ब वितरण के लिए लगाया गया है।

इनपुट : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *