बिहार के मुजफ्फरपुर समेत पाँच रेलवे स्टेशनो की सूरत बदलने वाली है. रेल भूमि विकास प्राधिकरण ने रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसमें पूर्व मध्य रेल के राजेंद्रनगर टर्मिनल, मुजफ्फरपुर, गया, बेगूसराय व सिंगरौली कुल पांच स्टेशन शामिल हैं. यहाँ पर जल्द ही यात्रियों को उच्च कोटि की सुविधाएं मिलेंगी। रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) ने स्टेशनों के पुनर्विकास से जुड़े कार्य पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड में किए जाएंगे। रेलवे के इस कदम से यात्री सुविधा के विकास में काफी गति आएगी।
इन स्टेशनों पर यात्रियों को कैटरिंग, वाशरूम, पेयजल, एटीएम, इंटरनेट जैसी उच्चस्तरीय बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी. पार्किंग एरिया में बढ़ोतरी करते हुए स्टेशन को जोडऩे वाले शहर के दोनों छोर को एकीकृत करते हुए सार्वजनिक व निजी परिवहन प्रणाली को विकसित किया जाएगा. प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए वहां पर पार्सल का मूवमेंट पूर्णत: निषिद्ध रहेगा. ट्रेन से उतरकर ठहरने वाले यात्रियों के लिए कम दर पर होटल की सुविधा मुहैया होगी. साथ ही स्टेशन को चिकित्सा सुविधा से युक्त किया जाएगा ।
बताया गया की रेल भूमि विकास प्राधिकरण रेल मंत्रालय के अधीन एक सांविधिक प्राधिकरण है। स्टेशनों को विश्वस्तरीय रूप देते हुए उन्हें अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करते हुए ग्रीन बिङ्क्षल्डग का रूप दिया जाएगा। आगमन व प्रस्थान के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी। साथ ही प्रवेश व निकास द्वार ऐसे होंगे जिससे यात्रियों को भीड़-भाड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर एस्केलेटर व लिफ्ट की सुविधा होगी !
The ultimate test of skill—can you emerge victorious? Lucky Cola